सीवान में ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन द्वारा गुवाहाटी में 15 जून से 4 जुलाई 2022 तक आयोजीत अंडर-17 बालिका राष्ट्रीय फुटबॉल चैम्पियनशिप में उपविजेता बन लौटी बिहार की पुरी टीम को मैरवा पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया।

जैसे ही बिहार टीम लिच्छ्वी एक्सप्रेस से मैरवा रेलवे स्टेशन पहुँची रानीलक्ष्मी बाई स्पोर्ट्स एकेडमी की सभी खिलाड़ियों एवं पदाधिकारियों ने बैंड बाजा, फूल माला और मिठाइयों से स्वागत किया और चक दें बिहार के नारों से पूरा बाजार गूंज उठा।

मैरवा स्टेशन से पूरी टिम को सैकड़ों खेल प्रेमियों के साथ खुली जीप और गाड़ियों के काफिले और घोड़ों के साथ मेन रोड मैरवा धाम होते हुए रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी ले जाया गया जहाँ आईएमए के पदाधिकारियो और रानीलक्ष्मी बाई स्पोर्ट्स एकेडमी के पदाधिकारियो ने बिहार टीम के सभी खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानीत किया गया। इस अवसर पर एकेडमी की बेटियों ने गीत संगीत से सभी का मन मोह लिया।

इस अवसर पर आईएमए सीवान के सचिव डॉ शरद चौधरी, अध्यक्ष डॉ शशिभूषण सिन्हा, संयुक्त सचिव डॉ अशोक कुमार, पूर्व चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आर एन ओझा ,संगीता देवी, संध्या मिश्रा, बसंत कुमार पाठक,लालजी चौधरी,


अरविन्द ठाकुर,हेमंत कुमार पाठक,मृत्युंजय राय ने खिलाड़ियों को अंगवस्त्र,प्रतीक चिन्ह प्रदान किया। इस अवसर पर सभी खिलाड़ियों के माता-पिता, गांव के सैकड़ों पुरुष महिला और खेल प्रेमी उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। मंच का संचालन रानीलक्ष्मी बाई स्पोर्ट्स एकेडमी संस्थापक संजय पाठक ने किया वहीं धन्यवाद ज्ञापन डॉ आर एन ओझा ने किया।

