मुजफ्फरपुर। बिहार नॉन-वाेवन एसोसिएशन की ओर से रविवार काे नगर निगम के खिलाफ आ’क्राेश व्यक्त किया गया। सचिव राकेश कुमार दुबे ने कहा, शनिवार काे एसपी कोठी के समीप छा’पेमारी कर जानकारी के अभाव में नगर निगम की ओर से चा’लान का’टा गया है, जाे कहीं से भी न्या’याेचित नहीं है।

एसाेसिएशन के लाेगाें ने एक साथ निगम प्रशासन के खि’लाफ एकजुटता का आह्वान किया। माैके पर अध्यक्ष रंजीत कुमार, संजीव कुमार, अर्जुन सराओगी, कुमार गौरव, अभिजीत अंगद, विकास भरतिया, शुभम भालोटिया, सुशील, गोपाल व ज्ञानदीप थे।


