मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना आ रहे हैं। इनके आगमन को लेकर पुलिस की तरफ से शहर में सुरक्षा-व्यवस्था पर ध्यान दिया जा रहा है। एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों की तरफ से राजधानी के सभी थानेदारों को अपने इलाके के होटल और गेस्ट हाउस की चेकिंग करने का आदेश दिया गया था।

इसी क्रम में रविवार की देर रात चेकिंग करते हुए कोतवाली थाना की पुलिस फ्रेजर रोड स्थित होटल एस्टर पहुंची। यहां के एक-एक कमरों को खंगाला गया। कमरों ठहरे लोगों की और उनके सामानों की जांच की गई।

इसी क्रम में होटल के कमरा नंबर 205 में पुलस पहुंची। उस वक्त कमरे में तीन लोग मौजूद थे। इनके सामानों को खंगाला गया तो एक बैग में से 200 और 500 के नोटों का बंडल मिला।

बैड़े पैमाने पर कैश देख पुलिस को मामला संदिग्ध लगा। कैश और कमरे में मिले तीनों लोगों को पुलिस कोतवाली थाना ले आई। जब नोटों की गिनती की तो कुल 11.50 लाख रुपए मिले। इसके बाद एक-एक कर तीनों से पूछताछ हुई।

इसमें एक ने अपना नाम प्रकाश मिश्रा बताया। जो खुद को कोलकाता का रहने वाला और ट्रक कारोबारी बताया। इसके बाद दूसरे और तीसरे शख्स ने खुद को प्रकाश मिश्रा का कर्मचारी बताया। ये दोनों पटना के भूतनाथ में रहते हैं। थानेदार सुनील कुमार सिंह के अनुसार प्रकाश का ट्रांसपोर्ट का बिजनेस है। उसने दावा किया है कि उसकी कई ट्रकें चलती हैं।

बरामद रुपयों को वो पेट्रोल पम्प वाले को देने के लिए लाया था। हालांकि, तीनों अभी भी डिटेन हैं। सोमवार को पुलिस की तरफ से इस मामले में जांच के लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारियों को जानकारी दी गई है। उनकी जांच के बाद ही आगे कुछ तय हो पाएगा।

