PM Modi In Patna: पटना में करीब 2 घंटे रहेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जानें मिनट टू मिनट प्रोग्राम

पटना : बिहार विधानसभा के शताब्दी समापन समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 12 जुलाई को पटना पहुंच रहे हैं। पीएम मोदी पहले ऐसे व्यक्ति होंगे जो बिहार विधानसभा के कार्यक्रम में शामिल होंगे। पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। पीएम मंगलवार की शाम 5 बजकर 20 मिनट पर पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। पटना एयरपोर्ट पर सीएम नीतीश कुमार सहित कई नेता उनके स्वागत के लिए मौजूद रहेंगे।

pm narendra modi varanasi visit and project inauguration full list nrj |  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी पर की सौगातों की बार‍िश, जानें किन  पर‍ियोजनाओं से शहर को नवाजा

एयरपोर्ट पर स्वागत के बाद शाम 5 बजकर 55 मिनट पर पीएम विधानसभा में प्रवेश कर जाएंगे। शाम 6 बजे प्रधानमंत्री शताब्दी स्मृति स्तंभ का अनावरण करेंगे।  पीएम शाम 6.05 बजे शताब्दी उद्यान का नामकरण करेंगे। इस उद्यान में 100 औषधीय पौधे लगाए गए हैं।

शाम 6 बजकर 9 मिनट पर पीएम विधानसभा संग्रहालय और अतिथिशाला का ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे। शाम 6 बजकर 10 मिनट पर पीएम मंच से लोगों को संबोधित करेंगे और उसके बाद 7 बजकर 05 मिनट पर हवाई अड्डे के लिए निकल जाएंगे।

शताब्दी स्तंभ कई मायनों में है खास
बिहार विधानसभा में शताब्दी स्मृति स्तंभ का प्रधानमंत्री मोदी अनावरण करेंगे। शताब्दी स्तंभ जहां बिहार के गौरव का प्रतीक है वहीं इस स्तंभ के जरिए विधानसभा के 100 वर्षों की विधायी यात्रा और गौरवशाली परंपरा को याद किया जा सकता है।

शताब्दी स्तंभ 40 फीट लंबा बनाया गया है जिस पर 25 फिट तक राजस्थान के जैसलमेर के पत्थरों का इस्तेमाल किया गया है। इसके ऊपर 15 फीट का बोधि वृक्ष का प्रतीक बनाया गया है। इसमे 243 बड़ी पत्तियां लगाई गई है जो विधानासभा के 243 सीटों को प्रदर्शित करती हैं। इसमे 75 छोटी पत्तियां लगाई गई है विधान परिषद के 75 सीटों का प्रतीक है।

पीएम लगाएंगे कल्पतरू का पौधा
ऊपर में बनाये गए वृक्ष में नौ शाखाएं और 38 डालियां बनाई गई है। 9 शाखायें बिहार के नौ प्रमंडलों को दर्शाता है जबकि 38 डालियां बिहार के 38 जिलो को प्रदर्शित करता है। बोधिवृक्ष की शाखाओं से अंजीर की माला लटकी हुई है और तना के पास दो स्वस्तिक निशान दर्शाए गए हैं।

इस प्रतीक का इस्तेमाल बिहार सरकार अपने LOGO में भी करती है। विधानसभा के शताब्दी स्तंभ के परिसर में प्रधानमंत्री कल्पतरु का पौधा भी लगाएंगे। कल्पतरु पौधे को उसके औषधीय गुण और पर्यावरण के लिहाज से सबसे उपयुक्त माना गया है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading