बिहार में थम नहीं रही कोरोना संक्रमितों की रफ्तार:पिछले 24 घंटे में 421 नए मामले आए, पटना में 167 लोग पॉजिटिव

बिहार में एक बार फिर कोरोना की रफ्तार बढ़ रही है। पिछले 24 घंटों में 421 नए मामले सामने आने से लोग सकते में हैं। वहीं, पटना में 167 नए लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रहा है। तमाम कोशिशों के बावजूद सरकार सैंपल जांच की संख्या बढ़ा नहीं पा रही है।

Ahmedabad Corona Update 249 New Cases Of Covid Were Reported On Tuesday  Know Number Of Active Cases | Ahmedabad Corona Update: अहमदाबाद में फिर  बढ़े कोरोना केस, पिछले 24 घंटे में मिले

बिहार में पिछले 24 घंटों में 421 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, रविवार को 408 नए मामले आए थे। पटना जिले में सब से ज्यादा एक्टिव मरीज हैं। पटना में आज एक्टिव मरीजों की संख्या 167 है।

बिहार मे अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 12,262 है। पिछले एक सप्ताह पहले मरने वालों की संख्या 12,261 थी। एक्टिव मरीजों की संख्या तो बढ़ रही है पर मरने वालों की संख्या में कोई खास बढ़ोतरी नहीं हो रही है।

पटना AIIMS के ट्रॉमा इमरजेंसी और कम्यूनिटी मेडिसिन के HOD डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि पहले की तरह कोरोना खतरनाक नहीं रह गया है। लोगों को इसका संक्रमण तो हो रहा है। लेकिन, वो आसानी से ठीक भी हो जा रहे हैं। कोरोना से बहुत डरने की जरूरत नहीं है, सतर्क जरूर रहें। कोरोना की मारक क्षमता बहुत कम हो गई है। संक्रमितों की संख्या में तेजी तो है पर उससे मरने वाली की संख्या बहुत कम है।

वैक्सीनेशन का दिख रहा असर

सरकार ने युद्ध स्तर पर लोगों को वैक्सीन देने पर जोर दिया है। लोगों ने भी इसमें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। अब तक 13,84,30,089 करोड़ डोज बिहार के लोगों को दिया गया है। इसमें पहला डोज 7,15,84,489 लोगों को दूसरा डोज 6,25,16271 लोगों को और बूस्टर डोज 43,29,329 लोगों को दिया गया जा चुका है।

वैक्सीन की डोज लेने का ही नतीजा है कि कोरोना लोगों को बहुत परेशान नहीं कर पा रहा है। बिहार में विगत 24 घंटों में 1,25,475 लोगों की जांच हुई है। अब तक कुल 8,21,427 मरीज ठीक हुए हैं। वर्तमान में बिहार में कोविड के कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 2103 है। बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 98.28 है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading