नालंदा : बिहार थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड के पास एक गेस्ट हाउस में मंगलवार की सुबह प्रेमी जोड़े का शव बरामद किया गया। घटना की सूचना फैलते ही मौके पर भीड़ जुट गई।

आननफानन में पुलिस को सूचना दी गई। मौत की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, गेस्ट हाउस के केयर टेकर के अनुसार, दोनों ने श्रमजीवी एक्सप्रेस छूट जानी की बात कह कमरा बुक किया था। लड़के का शव अर्धनग्न अवस्था में मिला है।

मृतकों में नवादा के काशीचक थाना क्षेत्र के मधेपुर गांव निवासी रॉकी कुमार (20) और 17 साल की लड़की लखीसराय थाना क्षेत्र के जोगिया गांव निवासी के रूप में की गई है। वर्तमान में किशोरी वर्धमान में रहकर पढ़ाई करती थी।

गेस्ट हाउस के केयर टेकर संजीव प्रसाद ने बताया कि सुबह जब वह छत पर पौधों को पानी दे रहे थे तभी मृतक के बगल वाले कमरे में रह रहे लड़के ने शिकायत की कि बगल के कमरे से बदबू आ रही है। जब वे लोग कमरे को खुलवाना चाहे तो दरवाजा अंदर से बंद था। आवाज देने पर भी किसी प्रकार की हलचल नहीं हुई। इसके बाद कमरे को तोड़ा गया तो अंदर दोनों मृत अवस्था में पड़े हुए थे। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

गेस्ट हाउस के केयर टेकर के अनुसार, प्रेमी युगल ने यह कहते हुए सोमवार की सुबह 11 बजे कमरा बुक किया था कि उनकी श्रमजीवी ट्रेन छूट गई है। वह कल श्रमजीवी पकड़ कर दिल्ली जाएगा। लड़के ने बताया था कि मंगलवार 8:30 बजे श्रमजीवी ट्रेन पकड़नी है। पॉकेट में मिले पहचान पत्र के आधार पर दोनों की पहचान नवादा और लखीसराय निवासी के रूप में की गई है।

लड़की 7 जुलाई से थी लापता
इधर, बिहार थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है। फिलहाल दोनों के परिजनों को फोन कर इसकी जानकारी दे दी गई है। किशोरी पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले के मधेपुरा हाई स्कूल में पढ़ाई करती थी।

जहां से वह पिछले 7 जुलाई से लापता है। इस मामले में स्थानीय थाना कुलछि में किशोरी के लापता होने का मामला भी दर्ज है। फिलहाल परिजनों के आने के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो सकेगा।
