दिल्ली AIIMS में भर्ती लालू यादव की तबीयत में लगातार सुधार हो रहा है। उन्हें अब CCU से प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है, लेकिन दूसरी तरफ तेजप्रताप यादव के ट्वीट से एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है। इस बार तेज ने लालू प्रसाद की सेवा करने वाले को निशाने पर लिया है।लालू को अस्पताल में गीता पाठ से रोका गया तो वे भड़क गए। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि- पिता जी को अस्पताल में श्रीमद भगवत गीता का पाठ करने और सुनने से रोकने से रोक दिया गया, जबकि पिताजी को गीता पाठ पढ़ना एवं सुनना काफी पसंद है…गीता पाठ से रोकने वाले उस अज्ञानी को ये नहीं पता कि इस महापाप की कीमत उसे इसी जन्म में चुकानी होगी…।

भोला भाला बन सेवा का दिखावा कर रहे, बाहर का रास्ता दिखाएंगे
इससे पहले तेजप्रताप ने एक और ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि- ‘पापा को परिवार और बिहार की जनता की जरूरत है ना कि चापलूसों की… कुछ बाहरवाले लोग खुद को मुंह मिया मिठ्ठी बता रहे है्ं, भोला भाला बन पिता जी की सेवा का दिखावा कर रहे…ऐसे कपटी और पाखंडी को जल्द बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा…

लालू की सेहत में लगातार सुधार
लालू प्रसाद का इलाज एम्स दिल्ली में चल रहा है। अब उन्हें सीसीयू कार्डियक से प्राइवेट वार्ड में भेज दिया गया। वे खुद से बैठ रहे हैं और लोगों से बातचीत भी कर रहे हैं। उनका क्रिएटिनिन लेवल भी 4 पर आ गया है। पिछले दिनों यह बढ़ गया था।

पटना में राबड़ी देवी के आवास में सीढ़ी पर गिरने के बाद उनकी हड्डियों में तीन जगहों पर फ्रैक्चर हो गया था। दर्द की दवा देने के बाद उन्हें बेचैनी होने लगी थी और फिर पारस अस्पताल पटना में भर्ती कराया गया था। पारस में तीन दिन इलाज के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से दिल्ली एम्स ले जाया गया था।

शरद यादव ने मुलाकात की
जानकारी है कि वे खाना भी खा रहे हैं। शरद यादव ने भी एम्स में उनसे मुलाकात की। शरद यादव ने ट्वीट कर लिखा है- हमारे मित्र लालू प्रसाद जी का कुशल क्षेम जानने एम्स पहुंचा। यह अत्यंत खुशी की बात है कि करोड़ों लोगों की दुआओं की बदौलत वह अब पहले से काफी बेहतर हैं और रिकवर कर रहे हैं। शरद यादव ने लालू प्रसाद से बातचीत का फोटो भी सोशल मीडिया पर डाला है।

इशारों में बात कर रहे हैं खुल कर नहीं कह रहे तेजप्रताप !
तेजप्रताप यादव किसके बारे में कह रहे हैं यह उन्होंने स्पष्ट नहीं किया है। वे कई लोगों पर पहले भी सवाल उठाते रहे हैं। कभी हरियाणा वाले संजय यादव पर सवाल उठाते रहे, कभी शिवानंद तिवारी और कभी सुनील कुमार सिंह पर। राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को तो उन्होंने हिटलर कहकर पद से हटाने की ही मांग कर दी थी। इस बार उन्होंने ‘भोला भाला’ शब्द लिखा है। लेकिन भोला यादव नाम से राजद में एक ही व्यक्ति हैं और वे लालू प्रसाद के बेहतर करीबी हैं। एम्स में भी वे लालूू प्रसाद के साथ हैं।

भोला यादव, लालू प्रसाद के इतने विश्वस्त हैं कि वे लालू प्रसाद के प्राइवेट सेक्रेटरी रहे और उन्हें लालू प्रसाद ने राजनीति में भी आगे बढ़ाया। विधान परिषद का सदस्य बनाया था।

बाद में विधान सभा चुनाव भी जीते। इस बार वे चुनाव हार गए। भोला यादव किसी तरह के विवाद में नहीं रहते हैं। वे ज्यादातर बार बयानबाजी से भी बचते हैं। तेजप्रताप यादव ने स्पष्ट नहीं किया है कि वे किस पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं।