सीतामढ़ी जिले में कोरोना संक्रमित मरीज के मिलने का सिलसिला जारी है। जिले के दो प्रखंडों में फिर से चार नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। सदर अस्पताल स्थित आटीपीसीआर लैब में कोरोना जांच के दौरान आई रिपोर्ट में जिले के चार सैम्पल जांच में कोरोना संक्रमित मिला है।

जिसमें दो बथनाहा प्रखंड एवं दो परसौनी प्रखंड के सैम्पल की रिपार्ट पॉजेटिव आई। सोमवार को जिले भर में 3 हजार 495 लोगों की जांच की गई। जिसमें एक हजार 30 लोगों की जांच आरटीपीसीआर एवं दो हजार 465 की जांच एंटीजन कीट से की गई। इसमें आरटीपीसीआर में चार की रिपोर्ट पॉजेटिव आई है।

वहीं मेजरगंज, सोनबरसा एवं परिहार प्रखंड से आरटीपीसीआर का सैम्पल नहीं आ पाया। इसकी पुष्टी प्रभारी सिविल सर्जन डॉ.सुनील कुमार सिंह ने की है। उन्होंने कहा कि पॉजिटिव दो व्यक्ति बथनाहा एवं दो परसौनी प्रखंड का रहने वाला है।

लक्षण दिखने के बाद मरीज की सैम्पल सदर अस्पताल में जांच कराई गई।जहां चारों सैम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव आया। बतादे की बढ़ते मामलों के बावजूद स्वास्थ विभाग मुस्तैदी नही दिखा रही है।


जहां पांच हजार यात्री प्रतिदिन पहुंचते है उस स्टेशन पर मात्र 50 लोगों की जांच कर खानापूर्ति की जा रही हैं। वरीय अधिकारी के निर्देश के बावजूद जांच अभियान को गति नही दी जा रही है। इसकी पुष्टि स्वास्थ विभाग खुद की है, कि स्टेशन पर मात्र 50लोगों का ही जांच हो सका है।

