भोजपुर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आपकी रूह कांप जाएगी। घर के विवाद को लेकर दो सगे भाइयों ने अपने ही भाई की पहले जमकर लात-घूंसो से पिटाई की। फिर गर्म छनौटे से पूरे शरीर को दाग दिया।

इस घटना को अंजाम देने के बाद भी निर्दयी भाइयों ने उसे कमरे में बंद कर रखा। दो दिनों तक जले के दर्द से युवक छटपटाता रहा। ग्रामीणों ने किसी तरह उसे घर से निकाला और सोमवार दोपहर इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया।

भाइयों पर पत्नी से भी मारपीट करने का लगाया आरोप
जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धोबहा ओपी अंतर्गत रामपुर गांव का निवासी 26 वर्षीय राधेश्याम पासवान है। वह गुजरात के राजकोट में काम करता है। इसी माह की 16 तारीख को वापस भी जाने वाला थी।

राधेश्याम ने बताया कि साल 2014 में उसकी शादी हुई। तीन बच्चे भी है। कई सालों तक सबकुछ ठीक-ठाक रहा, लेकिन बाद में घर की जमीन को लेकर भाइयों के बीच विवाद हो गया। वह अभी अपनी पत्नी को ले जाने के लिए वापस आया था, लेकिन भाइयों ने उसकी पत्नी के साथ पहले ही मारपीट कर मायके भगा दिया था।

इसके बाद वह हाल में ही ससुराल गया और अपनी बीवी को वापस ले आया, लेकिन घर में फिर से विवाद हो गया। शनिवार रात भाइयों द्वारा उसे कमरे से खींचकर छत पर ले जाया गया और फिर मारपीट कर शरीर के कई हिस्सों एवं प्राइवेट पार्ट को जला दिया।

राधेश्याम ने अपने ही सगे भाई बनवारी एवं तेज के ऊपर मारपीट कर गर्म छनौटे से जलाने का आरोप लगाया है। मामले में अभी पुलिस को शिकायत नहीं की गई है, लेकिन जानकारी मिलने के बाद पुलिस अपने स्तर से छानबीन कर रही है।

