छपरा में बारात का खुशी उस समय मातम में बदल गया जब एक लड़के की आर्केष्ट्रा नाचने वाले ट्राली के नीचे आ जाने से मौत हो गया।घटना सारण जिला के पानापुर थाना क्षेत्र के जीपुरा गांव का बताया जा रहा है मृत युवक की पहचान पानापुर के जीपुरा निवासी अभय कुमार(8वर्ष) पिता मुकेश भगत के रूप में हुई है।

घटना सोमवार की देर रात की है। किशोर के मौत के बाद चारो तरह चीख़ पुकार मच गई।दुर्घटना के बाद परिजनों और स्थानीय लोगो के मदद से उपचार के लिए ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।

घटना के बारे में बताया जा रहा गई कि पानापुर के जीपुरा निवासी कन्हैया नट के पुत्री का बारात आया हुआ था। देर रात बारात लगाने के बाद वापस लौट राह था तभी पिकअप चालक द्वारा अनियंत्रित होकर लड़के पर चढ़ा दिया गया।

वाहन से किशोर के दबने के साथ घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल हो गया।ईधर गुस्साए लोगों ने पिकअप के चालक को पकड़ धुनाई कर दिया। घटनास्थल पर बिगड़ते माहौल को देखते हुए पुलिस को सूचित किया गया जिसके बाद घटनास्थल पहुचे पुलिस ने वाहन सहित चालक को आपने कब्जे में ले लिए।

स्थानीय लोगो द्वारा पिकअप चालक के पिटाई की भी बात सामने आ रही हैं। फ़िलहाल मंगलवार के सुबह पुलिस ने शव का पंचनामा बना पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


