मोतिहारी के केसरिया थाना के चौकीदार रामस्वारथ सिंह को पुलिस ने बीती रात शराब के नशे में गिरफ्तार किया। शराब के नशे में ंहै कि नहीं इसके लिए ब्रेथ एनालाइजर से उनकी जांच की गई।

उसमें शराब पीने की पुष्टि हो है, फिर उन्हें चिकित्सीय से रामस्वारथ सिंह के शराब पीने की जांच कराई गई, वहा पुष्टि हुई। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

एसपी के सूचना पर चौकीदार की हुई गिरफ्तारी
मोतिहारी एसपी को सूचना मिली कि केसरिया थाना के मठिया पंचायत के फुलतकिया वार्ड नंबर 5 के रहने वाले चौकीदार रामस्वारथ सिंह शराब का सेवन किए हुए है।

सूचना मिलते ही पुलिस रामस्वारथ सिंह के घर पहुंची और उसे लेकर थाना पर आई।जहां ब्रेथ एनालाइजर से जांच किया गया, जिसमें शराब पीने की पुष्टि हो गई, उसके बाद फिर एक बार स्थानीय सीएचसी में जांच कराया गया, तो वहा भी शराब पीने की पुष्टि के बाद चौकीदार रामस्वारथ सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

क्या कहती हैं सर्किल इंस्पेक्टर
केसरिया सर्किल इंस्पेक्टर गौरी कुमारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शराब पिये चौकीदार को उसके घर से लाकर जांच कराया गया,तो शराब पीने की पुष्टि हुई। चौकीदार को गिरफ्तार कर लिया गया है।


