वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के हाजमा घाट गांव में जमीन विवाद को लेकर दबंगों लाव लशकर के साथ किया एक झोपड़ी नुमा मकान में की लूट पाट। एवं महिलाओं के साथ मारपीट। दबंगो ने झोपड़ी नुमा मकान से सभी सामान को बाहर फेंक दिया और लूटपात की है।

जमीन खाली करने को लेकर दबंगो द्वारा जान से मार देने की धमकी भी दी गई है।

बताया गया है कि मिल्की गांव के रंजित साह का भूमि विवाद अपने गांव के रविंद्र राय के साथ चल रहा था। इसी कारण रविंद्र राय ने दर्जनों गुर्गों ने रंजीत साह के घर पर चढ़ कर हर्वे हथियार लाठी डंडों से लैस होकर झोपड़ी में तोड़ फोड़ किया।

घर के बक्से में रखे रूपया गहना भी लूट लिया तभी घटना की जनकारी लगते ही गांव वालों की भारी भीड़ इकट्ठा होने लगा तभी मौके पर सभी हमलावर भाग खड़े हुआ।

इधर पीड़ित ने महुआ थाना कि पुलिस अधिकारी को घटना की जानकारी दी। वही मौके से पहुंच कर पुलीस अधिकारी मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

