कोरोना के कारण पिछले 2 सालों से देवघर स्थित बाबा वैद्यनाथ धाम में श्रावणी मेला का आयोजन नहीं किया गया था। करीब 2 सालों के बाद बाबा वैद्यनाथ के दरबार में एक बार फिर से भक्तों की हाजिरी लगेगी। इसका एक बार फिर से देवघर में श्रावणी मेला का आयोजन होने जा रहा है। इसको लेकर लगातार कांवड़ियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए कई योजना को तैयार किया गया है।

भास्कर की टीम ने पटना के स्टेशन रोड वाले इलाके में गई, जहां पर श्रावणी मेला का आयोजन होने को ले कर मार्केट में काफी भीड़, साथ ही कांवड़ियों और दुकानदारों में खुशी देखने को मिली, वहां पर हमने कुछ दुकानदारों से बात करने की कोशिश की

जहां पर एक दुकानदार ने बताया की दुकान तो अभी 5 दिन पहले से हमने लगना शुरू किया है। करीब दो सालों के बाद हमने यह दुकान लगाई है, कोरोना के करना पिछले दो सालों से हम घर पर बैठे थे, लेकिन यह दुकान जरूर दो सालों के बाद लग रही है,

लेकिन भोले बाबा के भक्त में उत्साह को लेकर कोई भी कमी नहीं नजर आ रही है। जो भी ग्राहक हमारे पास कवर खरीदने आ रहें है उनमें उत्साह की कोई कमी नही है, लोग जल्दी से जल्दी बाबा भोलेनाथ के दर्शन करना चाहते हैं।

कोरोना के करना दो सालों के बाद होगा भव्य मेला का आयोजन।
इस बार कोरोना के करना 2 सालों से इस मेले पर भी लॉकडाउन लगा हुआ था। इस बार श्रावणी मेला की शुरुआत 14 जुलाई से हो रही है। करीब एक महीने तक चलने वाले इस मेले में बाबा के भक्त बिहार के सुल्तानगंज से गंगा का जल ले कर पैदल देवघर जाते हैं। दूर-दराज से लोग कांवड़ ले कर बाबा वैद्यनाथ के धाम पहुंचते हैं और जल चढ़ाकर उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।


