रोहतास जिले के डेहरी अनुमंडल डेहरी के नौहट्टा थाना के एसआई मनीष कुमार शर्मा थाना नौहट्टा द्वारा एक विकलांग शिक्षक को बेरहमी से मारने-पीटने का मामला सामने आया है। मारपीट के निशान शिक्षक के शरीर पर देखे जा सकते हैं। घायल शिक्षक ने एसडीपीओ, डेहरी से इंसाफ की गुहार लगाते हुए मंगलवार को आवेदन दिया है।

घायल शिक्षक ने मारपीट का एक ऑडियो भी आवेदन के साथ एसडीपीओ को दिया है। घायल शिक्षक ने वीडियो भी दिया है जिसमें उसके शरीर पर मारपीट के निशान देखे जा सकते हैं। वीडियो में घायल शिक्षक की पत्नी और बच्चे उसकी हालत देख रो रहे हैं।

वीडियो अब वायरल हो रहा है। घायल संजय कुमार विश्वकर्मा, पिता बैजनाथ विश्वकर्मा ग्राम, नौहट्टा का निवासी है। वो सरकारी विद्यालय का शिक्षक है दृष्टि बाधित विकलांग है। उसने आवेदन के साथ विकलांगता का प्रमाण-पत्र भी आवेदन के साथ दिया है।

आवेदन में शिक्षक ने कहा है कि एसआई मनीष कुमार शर्मा, थाना नौहट्टा 10-11 जुलाई को उसके घर आए और उसे खोजते हुए गालियां देने लगे। घर की महिलाओं द्वारा पूछा गया की उनकी गलती क्या है हमलोगों को भी बताइए तो एसआई द्वारा महिलाओं को गाली देते हुए बोला कि उसे भेजो तब तुम लोग को पता चलेगा। घर लौटने पर उक्त बात की जानकारी परिवार द्वारा शिक्षक को दी गई।

शिक्षक उसके बाद नौहट्टा थाना गया। आवेदन में कहा गया है कि थाने पहुंचने के बाद उसका मोबाइल जब्त कर लिया गया रिकॉर्डिंग जांच का बहाना बना कर काफी बेरहमी से पीटा गया। पिटाई के कारण आंख से देखने की तथा कान से सुनने की क्षमता कम हुआ है और मैं अभी अपना कोई भी काम करने में असमर्थ हूं।

शिक्षक ने कहा है कि मारपीट का घटना संयोगवश मेरे मोबाइल में रिकॉर्ड है। जबकि सारा रिकॉर्डिंग फाइल को डिलीट कर दिया गया था। उसने मारपीट का ऑडियो भी SDPO को दिया है।

