मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट स्थित मैठी टोल प्लाजा पर बैरिकेडिंग तोड़कर भाग रहे शराब धंधेबाज की कार पर गार्ड ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। दर्जनों गोलियों कार की डिक्की पर लगी।

बावजूद इसके धंधेबाज ने कार नहीं रोकी। इस दौरान टोल प्लाजा के अन्य कर्मियों ने पुलिस को सूचना दी। ALTF और गायघाट ने पीछा कर कार को दबोच लिया। धंधेबाज कूदकर भागा। लेकिन, जवानों ने उसे भी धर दबोचा। कार की तलाशी लेने पर डिक्की से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई। जब्त शराब 250 लीटर बताया गया है। यह दिल्ली निर्मित है।

थानेदार अनूप कुमार ने बताया कि आरोपी की पहचान जयकिशन कुमार के रूप में हुई है। वह दिल्ली का रहने वाला है। पूछताछ करने पर बताया कि उक्त शराब की खेप को लेकर वह दरभंगा जा रहा था। वहां एक शादी समारोह में उसे डिलीवरी देनी थी।इससे पहले भी वह कई बार कार से शराब की खेप लेकर आया था। लेकिन, कभी पकड़ा नहीं गया। इस बार उसने बिना टोल टैक्स दिए साइड से कार भगाने की कोशिश की। गार्ड को संदेह हुआ तो फायरिंग करने लगा।

इधर, थानेदार ने कहा कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे जेल भेजने की कवायद की जा रही है। टोल प्लाजा से धंधेबाज ने भागने की कोशिश की थी। जिसपर गार्ड ने फायरिंग किया। गार्ड को लाइसेंसी बंदुक रखने का अधिकार है। वैसे इसकी भी जांच की जा रही है। कार की डिक्की पर गोलियों के निशान मिले हैं।



