आमगाेला फ्लाईओवर के पास सड़क निर्माण को लेकर पहले से ही एक सप्ताह के लिए ट्रैफिक बंद है। अब मंगलवार को कल्याणी-माेतीझील के बीच भी तीन दिनाें के लिए ट्रैफिक रोक दिया गया। मंगलवार को कल्याणी-मोतीझील रोड में बने कल्वर्ट के दाेनाें तरफ पहुंच पथ की ढलाई की गई। इसके बाद इस मार्ग से ट्रैफिक रोकने को लेकर बैरिकेडिंग कर दी गई। इससे ट्रैफिक जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ा।

लाेगाें की शिकायत है कि आमगाेला फ्लाईओवर जब बंद था ताे माेतीझील-कल्याणी के बीच ट्रैफिक नहीं रोकना चाहिए। स्मार्ट सिटी से डेढ़ माह पहले कल्याणी चाैक से चंद कदम आगे माेतीझील में कल्वर्ट बना। लेकिन, पहुंच पथ नहीं बन सका था।

स्मार्ट सिटी की निर्माण एजेंसी का कहना है कि दाेनाें तरफ बैरिकेडिंग कर दी गई है। तीन दिन बाद बाइक सवार काे जाने की अनुमति दी जाएगी। लेकिन चारपहिया काे तीन दिन बाद भी जाने की अनुमति नहीं रहेगी। इधर, आमगाेला फ्लाईओवर बंद करने के बाद तीन दिनाें से अघाेरिया बाजार चाैक-सतपुरा राेड पर ट्रैफिक का दबाव काफी बढ़ गया है। जिससे लोग ट्रैफिक की समस्या झेल रहे हैं।

मंगलवार की दाेपहर बाद सतपुरा रेलवे गुमटी पर डीएम-एसएसपी भी भीषण जाम में फंसे। आला अधिकारियाें के जाम में फंसने के बाद अंगरक्षकाें ने गाड़ी से उतर कर आगे का रास्ता बनाया। दाे घंटे से ज्यादा समय तक अघाेरिया बाजार चाैक से जेनिथ पेट्राेल पंप व अघाेरिया बाजार चाैक से नीम चाैक तक वाहनाें की कतार लगी रही। अघाेरिया बाजार चाैक पर तैनात ट्रैफिक जवान से ट्रैफिक व्यवस्था नहीं संभल रही है। शाम में भी इसी तरह की स्थिति से लाेगाें काे सामना करना पड़ा। दाे बाइक सवार आपस में आगे निकलने के लिए अघाेरिया बाजार चाैक पर उलझ बैठे।

साहू राेड में एक लेन पूरी तरह से किया बंद
श्रावणी मेला काे लेकर साहू राेड में बांस-बल्ला लगा देने से एक लेन पूरी तरह से बंद हो गया है। एक लेन से ही लाेगाें की आवाजाही हाे रही है। जिसकी वजह से ट्रैफिक पर लाेड बढ़ा हुआ है। एक साथ शहर में तीन-तीन जगह निर्माण कार्य चलने से शहर में ट्रैफिक व्यवस्था बेपटरी हाे गई है। इसके कारण इस भीषण गर्मी में लोगों को जाम की समस्या झेलनी पड़ रही है।

बम पुलिस गली वैकल्पिक मार्ग
कल्याणी चाैक से माेतीझील के बीच ट्रैफिक पूरी तरह से राेकने के बाद बम पुलिस गली वैकल्पिक मार्ग होगा। माेतीझील से कल्याणी चाैक की ओर जाने वाले लाेग बम पुलिस गली से जवाहर लाल राेड में प्रवेश करेंगे। उसी तरह से कल्याणी से जवाहर लाल राेड में जाने पर बम पुलिस गली हाेते हुए माेतीझील तक बाइक सवार काे जाने का विकल्प माैजूद है। चारपहिया के लिए काेई वैकल्पिक मार्ग नहीं है।

