मुजफ्फरपुर। शहर के अलग-अलग चौक-चौराहों पर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहती है, मगर बात जब खुद पर आती है तो सारे नियम ताक पर चले जाते है। जी हां एक ऐसा ही तस्वीर सामने आया है, जो आश्चर्यचकित कर रहा है।
यह तस्वीर शहर के बनारस बैंक चौक के मार्ग का है। जहां पर एक पुलिस थाने की गाड़ी से नंबर प्लेट गायब था। एक तरफ तो आम जनता पर ट्रैफिक नियमों का पालन की जिम्मेदारी है, वहीं दूसरी तरफ नियम को पालन कराने वाले ही खुद ला’परवाह है।
ऐसे में आम आदमी पर इसका प्रभाव क्या पड़ेगा? इसका खुद ही अंदाजा लगा सकते है। महज कुछ दिनों से प्रशासन ट्रैफिक नियमों को पालन कराने के लिए स’ख्ती बरत रही है। ऐसे में कोई बिना हेलमेट पकड़ा जाए तो उसका (एक हजार) का चालान कर दिया जाता है।
जबकि बिना नंबर प्लेट वालों का पांच हजार तक का जुर्माना का प्रावधान है। वहीं खुद जब पुलिस प्रशासन की बात आती है तो पुलिस प्रशासन की मनमानी चलती है। सारे नियम कायदे सिर्फ आम जनता के लिए ही है? बाकी अपनी मनमर्जी चल रही है।


