सीतामढ़ी में एक बार फिर जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हुई। उक्त खूनी संघर्ष में एक युवक को पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया गया है। घटना सुरसंड थाना क्षेत्र के चांदपट्टी गांव की है। जहां जमीनी विवाद को लेकर अपने ही पाटीदार (गोतिया) ने एक 30 वर्षीय युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृत युवक की पहचान स्थानीय निवासी गुरखन ठाकुर के 30 वर्षीय पुत्र अखिलेश ठाकुर के रूप में की गई है।

इसे अपने ही पाटीदार गोपाल ठाकुर और राजा ठाकुर ने अपने अन्य साथियों के साथ आकर लाठी डंडा से बुरी तरह पीट-पीटकर जख्मी कर दिया। इसके बाद लोगों की भीड़ लगने लगी। फिर आरोपी फरार हो गए। जख्मी हालात में इलाज के लिए अखिलेश को सीतामढ़ी लाया गया। जहां चिकित्सकों ने नाजुक स्थिति देखते हुए रेफर कर दिया। पटना ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई। मौत के बाद गांव में अफरातफरी का माहौल है।

परिवार के लोगों में कोहराम मचा हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही सुरसंड थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है। वही दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बताया गया कि अखिलेश का राम पुकार ठाकुर से पिछले कई वर्षों से जमीन का विवाद चल रहा था। इसको लेकर बीती रात कहा सुनी भी हुई थी। और आज सुबह आरोपित द्वारा लाठी डंडा से मारपीट की है। इससे उसकी मौत हो गई।




