मुंगेर : कोतवाली थाना क्षेत्र के दिलावरपुर के रहने वाले 4 छात्र अपने घर पर कोचिंग पढ़ने की बात कह कर बबुआ घाट गंगा स्नान करने चले गए। गंगा स्नान के दौरान इनमें दो किशोरों की डूबने से मौत गई। अन्य छात्र भाग कर परिजनों को सूचना दी। स्थानीय गोताखोरों ने गंगा से दोनों छात्रों के शव को बरामद कर लिया।

दिलावरपुर के रहने वाले छात्र सोनू, आदित्य कुमार, राजा कुमार और अन्य तीन छात्र क्रमशः 8वीं और 9वीं क्लास में पढ़ने वाले छात्र कोचिंग पढ़ने के लिए घर से निकले थे। यह सभी छात्र कोचिंग ना जाकर बबुआ घाट गंगा स्नान करने चले गए। इसी बीच सोनू और राजा कुमार डूब गए।स्थानीय लोगों ने बताया कि हम लोगों को जैसे ही सूचना मिली आननफानन में बबुआ घाट पहुंचे। प्रशासन को भी सूचना दे दी गई। बबुआ घाट पर लोगों का भीड़ लग गई। दो छात्रों के कपड़े गंगा घाट की सीढ़ियों पर बरामद किया गया। 10 गोताखोरों की मदद से दोनों का शव बरामद कर लिया गया।





