मुंगेर में पिता ने पेश की मिसाल:बेटी की मौ’त के बाद मुंगेर में बनाया धर्मशाला

मुंगेर में बेटी की मौत के बाद उसकी पढ़ाई और शादी के लिए जमा पैसे से जमीन खरीदकर सहरसा निवासी गोपाल झा ने देवघर जाने वाले रास्ते में धर्मशाला बनाया हैं। ताकि इस धर्मशाला में आने वाले कांवरिया को उनकी बेटी प्रियंका का नाम याद रहे। पिता-पुत्री के प्रेम और शिव भक्ति का यह अनूठा उदाहरण मुंगेर के संग्रामपुर प्रखंड के गोविंदपुर गांव से सामने आया है। धर्मशाला बनाने वाले गोपाल झा और उनकी पत्नी सुनीता देवी धर्मशाला निर्माण के आगे का काम करवा रहे हैं। गोपाल ने बताया कि मेरी प्यारी छोटी बेटी प्रियंका मेरा अभिमान थी। पढ़ाई से लेकर हर क्षेत्र में वह होनहार थी। पर ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था।

कर्मचारी द्वारा 500 रुपया मांगने का वीडिय वायरल, परीक्षा नियंत्रक ने दिया  जांच का आदेश | The video of the employee asking for 500 rupees went viral,  the controller of examination ordered

गोपाल ने बताया छोटी बेटी प्रियंका डॉक्टर बनना चाहती थी। लेकिन उसके दाहिने उंगली में कभी-कभी तेज दर्द होता था। जिसका इलाज दिल्ली एम्स तक कराया। लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। पार्ट-2 में पढ़ाई के दौरान वर्ष 2011 में एक सितंबर को प्रियंका की मृत्यु हो गई। प्रियंका के मृत्यु के बाद हम दोनों विचलित हो गए। धीरे-धीरे इस दुख से उबरने के लिए मैंने भगवान की भक्ति का सहारा लेना शुरू किया। हर माह कांवर यात्रा शुरू कर दी।

गोपाल झा ने बताया कि मैं बेहद साधारण परिवार से हूं। लेकिन प्रियंका के भविष्य के लिए जमा की गई पूंजी से उसके गुजर जाने के बाद मैंने अपने गांव सिहौल में एक पार्वती मंदिर का निर्माण करवाया। इसके बाद धर्मशाला बनवाया हूं। इसका उद्देश्य सिर्फ इतना था कि धर्मशाला में आने वाले कांवरिया याद यह रखें कि मेरी एक प्रियंका नाम की बिटिया भी थी।

शुरुआत में मैंने इस जगह पर बेसमेंट सहित दो कमरे का निर्माण करवाया। उसके उपरांत लोगों का भी जन सहयोग मिलने लगा जिसके परिणाम स्वरूप धर्मशाला बनाया। उन्होंने कहा कि मेरा सपना है कि तीन मंजिल का यह धर्मशाला बने। निर्माण काम की देखरेख के लिए गोपाल पत्नी के साथ मुंगेर में जमे है।

बेटी की मौत के दो साल बाद से गोपाल धर्मशाला के लिए जमीन तलाश रहे थे। एक साल तलाश के बाद 2014 में गोविंदपुर के पास उनकी तलाश पूरी हुई। सन्हौली निवासी कृत्यानंद शर्मा एवं नागेश्वर शर्मा के 6 कट्ठा 6धुर जमीन उन्होंने मुंगेर के पूर्व डीएम अमरेंद्र प्रताप सिंह की मदद से खरीदी। बेटी की शादी व पढाई के लिए जमा पैसे जब कम पड़े तो गांव की जमीन भी बेची।डॉक्टर बनना चाहती थी बेटी, पार्ट-2 की पढ़ाई के दौरान हुई मौत, शोक में डूबे पिता शिवभक्ति में जुटे और बेटी के नाम से बनाया धर्मशाला।

इस दौरान गोपाल झा ने बताया कि इस बार कोरोना को देखते हुए पूरा सावन महीना तक धर्मशाला के अंदर मास्क, सेनेटाइजर की व्यवस्था रहेगी। इसके अलावे मेडिकल केम्प की सुविधा भी निःशुल्क रहेगी। इतना ही नहीं सावन से लेकर भादौ महीने के पूर्णिमा तक धर्मशाला में कांवरिया के लिए रहना, खाना, शौचालय, स्नान, मेडिकल सहित सभी प्रकार की सुबिधा रहेगी। इस कार्य मे उनका पत्नी सुनीता देवी भी साथ देगी। इस बार धर्मशाला का उद्घाटन 14 जुलाई को मुंगेर डीएम नवीन कुमार के द्वारा की जाएगी।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading