छपरा में एक चोर की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। इसका वीडियो सामने आया है। जहां एक खेत में कुछ लोग आरोपी को घेरे है। उसे लात-घूंसे और डंडे से जमकर पीटा गया। ये वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है।ग्रामीणों का आरोप है कि युवक बुधवार रात एक ग्रामीण के मवेशी को चोरी कर भाग रहा था। इसी दौरान वह ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया। मामला गड़खा थाना क्षेत्र के रघुपुर सलहा का बताया जा रहा।

भैंस चोरी कर भाग रहा था युवक
घटना के बारे में बताया जा रहा कि युवक बुधवार रात भैंस खोलकर जा रहा था। भैंस लेकर जाने के क्रम में एक व्यक्ति की नजर पड़ी तो वह सवाल करने लगा। जिसका जवाब देने की बजाए आरोपी भैंस छोड़कर भागने लगा। ग्रामीण के हल्ला मचाए जाने पर स्थानीय लोगों ने युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी।

थाना प्रभारी को नहीं मामले की जानकारी
पकड़े गए आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है। इधर, इस मामले में थाना प्रभारी गड़खा राम सेवक राउत से बात किये जाने पर कहा कि फिलहाल, जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि इस तरह का कोई मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। आते ही जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।




