खगड़िया। आसाराम की कहानी सुनाकर बिहार के 65 साल के पिता ने दिल्ली में 30 साल की बेटी के साथ अ’श्लील ह’रकतें की। वो खगड़िया से बेटी के ससुराल दिल्ली गया था। बेटी पति के साथ सो रही थी। उसे आवाज देकर बुलाया और फिर उसे आसाराम की कहानियां सुनाने लगा।
बेटी ने शिकायत में बताया कि उसके बाद गं’दी हरकतें शुरू कर दीं। मुझे कुछ भी समझ नहीं आ रहा था की ये क्या हो रहा है। इसके बाद मैंने पति और भाई को सारी बातें बताई और पुलिस से शि’कायत की।
मामला 4 महीने पुराना है। बेटी ने पति और भाई को पिता की ह’रकतों के बारे में बताया को सभी ने मिलकर पुलिस से शि’कायत की बात कही। पिता के खिलाफ पुलिस में शि’कायत भी की, लेकिन वो दिल्ली से खगड़िया भा’ग गए।
बुधवार को दिल्ली पुलिस ने आ’रोपी को गि’रफ्तार करने के लिए खगड़िया के गोगरी पुलिस को सूचना दी। इधर, आ’रोपी फ’रार है।

