पटना में आयोजित किया गया किन्नर महोत्सव: मंत्री डॉ आलोक रंजन बोले- भगवान समान है किन्नर

पटना के प्रेमचंद रंगशाला में किन्नर महोत्सव का आयोजन किया गया। पूरे बिहार के किन्नरों ने इस कार्यक्रम बढ़ चढ़कर भाग लिया। पद्मश्री मंजम्मा जोगठी ने कन्नड़ गीत और नृत्य जोगाठी की ख़ास प्रस्तुति दी। पूजा शर्मा ने लोगों का अपनी डांस से लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। इस मौके पर डांस ग्रुप ने वंदे मातरम और भारत हमको जान से प्यारा है जैसे गानों पर जमकर डांस किया। कार्यक्रम के अंत में सिंगर रेणु ने अंबरसरिया, लेला में लेला और पसूरी जैसे कई गीत गाए।

प्रेमचंद रंगशाला में हुआ कार्यक्रम, मंत्री डॉ आलोक रंजन बोले- भगवान समान है  किन्नर | Program held in Premchand Rangshala, Minister Dr. Alok Ranjan said  - God is like eunuch - Dainik Bhaskar

किन्नरों के लिए खास गरिमा गृह में होगी वोकेशनल कोर्स की शुरूआत

कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, जिला प्रशासन और दोस्ताना सफर के सहयोग से अयोजित कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त तनाई सुतानिया ने कहा कि गरिमा में जल्द नए वोकेशनल कोर्स की शुरुआत की जाएगी। ट्रांसजेंडर प्रोटेक्शन एक्ट की वजह से काफ़ी जागरुकता आई है। इस मौके पर रवीना वाडिया ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ट्रांसजेंडर कम्युनिटी को कलंक मत समझिए, हमारे वंशज का उल्लेख रामायण और महाभारत में भी हैं।

समाजसेवी रेशमा प्रसाद ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज कि सबसे बड़ी जरूरत प्रमाण पत्र की है। किन्नर हर दिशा में बेहतरीन काम कर रहे हैं । सबसे आखिर में पद्मश्री मंजम्मा जोगठी ने कन्नड़ में भाषण देते हुए कहा कि अपने आप को पहचानिए,आप ही अपनी जिंदगी को संचालित कर सकती है। आप बेहतरीन और ख़ास हैं, खुद को मजबूत बनाइए ताकि जिंदगी को सावर सके।

कार्यक्रम के संबोधित करते हुए कला संस्कृति एवं युवा विभाग मंत्री डॉ आलोक रंजन ने बोला की किन्नर समुदाय के लोगों की पहचान अंतर राष्ट्रीय स्तर पर हो रही है इतना ही नहीं हमारे हिंदू धर्म में यक्ष किन्नर गंधर्व उपदेवता की श्रेणी में रखे गए है जिसका साक्ष्य पुराणों में मौजूद हैं साथ ही किन्नरों को खेल के छेत्र में भी कोई भेदभाव नहीं होगी। खेल में भी किन्नरों की उपस्तिथि दर्ज की जाएगी।

 

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading