खगड़िया के एक सरकारी स्कूल में बच्चों के मिड डे मील से कीड़ा निकला। जिसके बाद छात्रों ने स्कूल परिसर में जमकर हंगामा किया। वहीं, मामले की सूचना मिलते ही अभिभावक भी वहां पहुंच गए और स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। मामला जिले के सदर प्रखंड के रसौंक पंचायत स्थित मध्य विद्यालय नवटोलिया रसौंक का है। घटना गुरुवार दोपहर घटी।

दरअसल, सदर प्रखण्ड के रसौंक पंचायत स्थित मध्य विद्यालय नवटोलिया रसौंक के छात्र और ग्रामीणों ने हंगामा किया। हंगामा कर रहे छात्र व ग्रामीण ने बताया कि एनजीओ द्वारा स्कूली बच्चों को प्रतिदिन भोजन खिलाता है। एनजीओ द्वारा समय पर भोजन नहीं देता है। देता भी है तो कच्चा चावल और दाल देता। गुरुवार को तो हद ही हो गई एक तो अधपका भोजन था उसके बाद चावल में पिल्लू और दाल में कीड़ा मिला । जिसके कारण छात्र आक्रोशित होकर नवटोलिया चौक पर परिजनों को शिकायत करने चल गया। जिसके बाद ग्रामीणों की भीड़ लग गयी और मुखिया प्रतिनिधि अनिल साह और पंचायत समिति प्रतिनिधि संजय ठाकुर को बुला कर स्कूल के प्राध्यानाध्यापक से शिकायत किया।

एचएम ने कहा कि एनजीओ से खाना दिया जाता है गड़बड़ी वहीं से होती है। स्कूल के शिक्षक सिर्फ खाना खीलाने में मदद करते हैं। वहीं घण्टो एनजीओ के कर्मी को रोकर वरीय अधिकारी से शिकायत किया और कीड़ा और पिल्लू वाले खाना को वापस कर दिया। इधर, एचएम गणेश मंडल ने बताया कि एनजीओ द्वारा कभी कच्चा खाना देता है तो समय पर स्कूल खाना नहीं पहुँचाया जाता है। आज तो हद ही हो गया, खाना में पिल्लू और कीड़ा भी मिल गया। जिसके कारण लगभग 150 बच्चे भूखे रह गए। बताया कि मध्यान भोजन की गड़बगी की शिकायत कई बार डीपीओ से की गई। शिकायत के खाना शुद्ध व समय पर आने लगता है। उसके बाद वही लापरवाही होने लगती है। एचएम ने बताया कि स्कूल में 585 बच्चे नामकिंत है। इस स्कूल में वर्ग प्रथम से अष्टम तक की पढ़ाई होती है।




