रोहतास में विकलांग शिक्षक के साथ बेरहमी से मारपीट करने वाले एसआई को एसपी आशीष भारती ने गुरुवार रात तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। मारपीट के वायरल वीडियो एवं ऑडियो की जांच के बाद एसपी द्वारा यह कार्रवाई की गई है। एसपी ने बताया कि नौहट्टा थानान्तर्गत एक व्यक्ति को नौहट्टा थाना के एक पुलिस पदाधिकारी द्वारा गाली गलौज एवं मारपीट करने का सोशल मीडिया पर ऑडियो-वीडियो वायरल हो रहा था।

इस मामले को काफी गंभीरता एवं संवेदनशीलता से लिया गया तथा मामला संज्ञान में आते ही वायरल ऑडियो-वीडियो की जाँच कर अविलंब जॉच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने हेतु एसडीपीओ, डिहरी को निर्देशित किया गया। उक्त वायरल ऑडियो-वीडियो की जाँच के बाद एसडीपीओ द्वारा प्रतिवेदन समर्पित किया गया, जिसमें मामले को सत्य बताया गया। समर्पित जॉच प्रतिवेदन से विदित हुआ कि नौहट्टा थाना में पदस्थापित पु०अ०नि० मनीष कुमार शर्मा के द्वारा आवेदक के साथ गैर मर्यादित भाषा, गलत व्यवहार करते हुए मारपीट की गई है। एसपी ने बताया कि मामले को सत्य पाये जाने के उपरांत उपरोक्त आरोप में नौहट्टा थाना में पदस्थापित पु०अ०नि० मनीष कुमार शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है तथा उनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही प्रारंभ करने का आदेश दिया गया है ।

क्या था मामला
ज्ञात हो कि दो दिन पूर्व जिले के डेहरी अनुमंडल डेहरी के नौहट्टा थाना के एसआई मनीष कुमार शर्मा थाना नौहट्टा द्वारा एक विकलांग शिक्षक को बेरहमी से मारने.पीटने का वीडियो-आडियो वायरल हुआ था। मामले में घायल शिक्षक ने एसडीपीओ, डेहरी से इंसाफ की गुहार लगाते हुए गत मंगलवार को आवेदन दिया है। बता दे कि घायल संजय कुमार विश्वकर्मा, पिता बैजनाथ विश्वकर्मा ग्राम, नौहट्टा का निवासी है। वो सरकारी विद्यालय का शिक्षक हैं दृष्टि बाधित विकलांग हैं। उसने आवेदन के साथ विकलांगता का प्रमाण.पत्र भी आवेदन के साथ दिया था। अब एसडीपीओ द्वारा जांच में वीडियो-आडियो सत्य पाया गया है, जिसके बाद एसपी ने तत्काल मनीष शर्मा को सस्पेंड कर दिया है।



