खगड़िया में स्कूली छात्रों ने किया सड़क जाम:पोशाक राशि और मध्यान भोजन सहित पठन-पाठन को लेकर आ’क्रोशित हुए छात्र

खगड़िया: जिले के अलौली प्रखंड के एचरुआ गांव के समीप खगड़िया-अलौली पथ को आक्रोशित छात्रों ने सड़क जाम कर दिया। जाम के कारण खगड़िया-अलौली पथ पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। मिली जानकारी के अनुसार, प्रखंड के मध्य विद्यालय एचरुआ के छात्रों ने मांगो को लेकर सड़क जाम किया।छात्रा रौशनी कुमारी, काजल, अनुपम तथा छात्र राहुल, चंदन ने बताया कि मध्य विद्यालय एचरुआ में बीते एक साल से एचएम नहीं है। इसके कारण स्कूल का पठन- पाठन चरमरा गई है। इसके अलावे छात्रों को मिलने वाले सुविधा पोशाक राशि, मध्यान भोजन नहीं मिल पा रही है। बताया कि बैठने के लिए बेंच नहीं हैं। शिक्षक है, लेकिन ससमय पर नहीं आते है। स्कूल में ठीक तरह पढ़ाई भी नहीं होती है।

पोशाक राशि और मध्यान भोजन सहित पठन-पाठन को लेकर आक्रोशित हुए छात्र | School  students blocked the road in Khagaria - Dainik Bhaskar

बताया कि मुखिया प्रतिनिधि विकास कुमार द्वारा स्कूल की विधि व्यवस्था को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी से शिकायत की। डीईओ ने खाली पड़े पद और विधि व्यवस्था को स्थलीय जांच करने की बात कही। लेकिन एक वर्ष बीत जाने के बाद भी अधिकारी सुधी लेने नहीं पहुंचे। बताया कि एचएम नहीं रहने के कारण मध्याह्न भोजन कभी कभी बनता था।

बताया कि इस स्कूल में 8वीं कक्षा तक पढ़ाई होती है। इसमें नामांकित छात्र-छात्रों की संख्या लगभग 898 है। जबकि स्कूल में एक दर्जन से अधिक शिक्षक-शिक्षिका है। इधर, ग्रामीणों ने सड़क जाम की जानकारी अलौली पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर आक्रोशित छात्रों को समझाकर जाम को हटाया। इसके बाद आवागमन बहाल हो सका। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आगामी एक अगस्त को नए एचएम प्रभार लेंगे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading