मुजफ्फरपुर : वैशाली प्रेम प्रसंग में कोर्ट मैरेज के बाद पति ने पत्नी को दुधमुँहे बच्चे को बीच बाजार में छोड़कर हुआ फरार हो गया है। मामला वैशाली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र बताया है। महिला का कहना है कि मुजफरपुर में किराए का मकान में रहती हैं। पति राजमिस्त्री के साथ साथ ड्राइवर भी है। जो किसी काम का बहाना बनाकर लालगंज बाजार में छोड़कर फ़रार हो गया है।

वहीं इस बात की जानकारी मिलने पर लालगंज थाने के पुलिस अधिकारी ने महिला को कब्जे में लेकर थाने ले गई है और महिला से पूछताछ कर रही है। लेकिन महिला ने चौंकाने वाली बात पर यह भी कह दी है कि उसका पति और उसका परिवार के लोग पूर्व में जान मारने की कोशिश भी कर चुका है।

युवती मुजफ्फरपुर जिले के रागनी कुमारी बताई गई हैं जिसे चार साल पूर्व में लालगंज रेपुरा गांव के बैजू राय का पुत्र फुलतुष कुमार से कोर्ट मैरेज हुई थी तभी के दहेज के लिए महिला को उत्पीड़न ससुराल पक्ष के द्वारा किया जा रहा था हालांकि की लालगंज पुलिस ने महिला को कब्जे में लेकर थाने ले गई और पूछताछ कर रही हैं।




