सीतामढ़ी जिले के परिहार में महज दो गज जमीन के लिए अपने चचेरे भाई की पीट पीटकर हत्या कर दी। घटना परिहार थाना क्षेत्र के सिसवा गांव की है। जहां एक युवक ने अपने ही चचेरे भाई से महज दो धुर जमीन की विवाद चल रहा था।जिसका विरोध करने पर युवक ने अपने चचेरे भाई की पीट-पीटकर जख्मी कर दिया। जिसके बाद घायल अवस्था में परिजनो ने उसे परिहार सीएचसी लाया, जहां डाक्टर ने उसे मृत्त घोषित कर दिया। हत्या की सूचना पर पूरे इलाके में कोहराम मचा हुआ हैं। मृतक की पहचान 18 वर्षीय मो. गुलरेज के रूप में की गई है।
![]()
बताया जा रहा है की दोनो परिवार में पिछले कई वर्षो से मात्र 2धुर यानी दो गज जमीन के लिए खूनी संघर्ष पर उतड़ गए। और देखते ही देखते बातों बात में युवक को लाठी डंडे से प्रहार किया जिससे उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया की शुक्रवार के दिन जुमा के नमाज के बाद दोनो भाइयों के बीच विवाद शुरू हुआ। लोगों ने दोनों को समझा कर मामला शांत कर दिया। बावजूद साम को फिर विवाद शुरू होते ही मारपीट शुरू होने लगी। चचेरे भाईयों ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर गुलरेज को मौत के घाट उतार दिया।

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। वही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया की सभी आरोपी फरार चल रहा है। घटना को लेकर छानबीन की जा रही हैं। घटना के बाद से ही मृतक की मां व बहन समेत पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।



