बगहा के धनहा थाना स्थित गदियानी टोला में दबंगों ने दबंगई दिखाते हुए फिल्मी स्टाइल में गाड़ियों से भर भर कर पहुंचे और जमीन खाली कराने के लिए उसपर बने घरों में ही आग लगा दिया। 11 डिसमिल जमीन पर पर रमेश यादव, सुरेश यादव, अशोक यादव और प्रमोद यादव का घर था जिसे दबंगों ने जला डाला। घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह वीरेंद्र यादव, राजेश यादव, सिंहसन यादव, वरिंदर यादव, बेचू यादव, विनायक यादव, काशी यादव,

ओमपकाश यादव, गुड्डू यादव, मनोज यादव, प्रमोद यादव, जनक यादव, भिखारी यादव आदि लोग लगभग 3 गाड़ियों से भरकर सुबह करीब 8:00 से 9:00 के बीच रमेश यादव के घर के सामने पहुंचे और घर का सामान हटाने का फरमान जारी करने लगे। जिसका विरोध घरवाले करने लगे। फिर क्या था देखते ही देखते पूरे गांव में हंगामा शुरू हो गया। दबंगों के द्वारा हथियार का प्रदर्शन भी किया गया। पीड़ितों ने बताया कि इस दरमियान फायर भी किया गया। घर उजाड़ने आए लोगों ने घरवालों का जमकर पिटाई किया। थाना अध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि पीड़ित थाना पर नहीं पहुंचे थे। जमीनी विवाद है जो बहुत दिनों से चलती आ रही है।

थाना पर नहीं लिया गया आवेदन
पीड़ितो ने बताया कि उक्त लोगों के पहुंचने के बाद जब स्थानीय थाना धनहा पहुंचे तो वहां पर उपस्थित एएसआई ने कहा कि आपस में बैठकर मामले को सुलझा लें। लेकिन कोई भी अधिकारी या थाना के लोग घटनास्थल पर नहीं पहुंचे।

एसपी को दिया आवेदन
घटना के बाद तकरीबन 4 से 5 घंटे तक ऐसे लोग न्याय के लिए पीड़ित धनहा थाना में दौड़ते रहे लेकिन ना तो एफ आई आर किया गया और ना ही थाना के द्वारा स्थल निरीक्षण किया गया। जिसके बाद न्याय पाने के लिए सभी लोग पूरे परिवार सहित बगहा पहुंचे। जहां एसपी को आवेदन देकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। हालांकि इस दरमियान बगहा एसपी किरण कुमार गोरख जाधव उपस्थित नहीं थे। जिसके बाद पीड़ितों के द्वारा उनके कार्यालय में कर्मियों को आवेदन समर्पित किया गया। मारपीट के दौरान चार लोग जख्मी हो गए ।



