मुजफ्फरपुर : सावन की पहली सोमवारी के मौके पर जलाभिषेक को लेकर पहलेजा गंगा घाट धाम से कांवर यात्रा शुरू हो गया। सैकड़ों की संख्या में कांवरियों ने गंगा घाट पर पूजा अर्चना के साथ पवित्र जल लेकर मुजफ्फरपुर के बाबा गरीबनाथ मन्दिर में जलाभिषेक के लिए बोल बम,बोल बम का जयघोष करते हुए रवाना हुआ।

स्थानीय निवासी लालबाबू राय के मुताबिक सावन के मौके पर लाखों की संख्या में कांवरियां आएंगे। उन्होंने कहा कि कांवरियों की सुविधा के लिए नियंत्रण कक्ष,चेंजिंग रूम,रैन बसेरा,शुद्ध पेयजल,सुरक्षा को लेकर विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे,घाट पर बेरिकेटिंग,SDRF की टीम,स्थानीय गोताखोर,पुलिस बल की तैनाती की गई है। कांवरियां पहलेजा गंगा धाम से पवित्र जल लेकर सोनपुर,हाजीपुर,सराय,भगवानपुर,गोरौल, तुर्की होते हुए मुजफ्फरपुर के बाबा गरीबनाथ मंदिर तक 65 किलोमीट पैदल यात्रा तय कर सोमवार को जलाभिषेक करेंगे।

पवित्र जल लेकर जा रही खुशबू सिंह का कहना है कि मैं अपने पति के लिए मन्नतें मांगी थी जो पूर्ण हुई इस लिए बाबा गरीबनाथ के दरवार में जलाभिषेक करने जा रही हूं। कांवरियां का जत्था बोलबम का नारा लगाते हुए रवाना हुआ इस मौके पर पूरा वातावरण शिवमय हो चुका है।पहलेजा गंगा धाम से लेकर मुजफ्फरपुर कांवरिया मार्ग पर जगह जगह सहायता शिविर लगाया गया वही सोनपुर राहर दियारा निचली बैलहट्टा चौक स्थित मां दुखहरनी मंदिर कमिटी की ओर से कावरियों के लिये नीबू पानी,शर्बत की व्यवस्था की गई। व्यवस्था में कमिटी के राज बालक राय, धुरूप राय, शंकर राय,रेलकर्मी विजय कुमार यादव, भूपेंद्र राय,अरुण राय सहित अन्य सदस्यों ने सहायता शिविर में शामिल थे।



