भागलपुर : नुपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट लिखने पर धमकी मिलने के बाद भागलपुर के एबीवीपी छात्र कुणाल पांडे प्रशासन के करवाई से खुश नहीं है। जिला प्रशासन के तरफ से कुणाल पांडे को एक सुरक्षाकर्मी दिया गया है। बावजूद कुणाल पांडे ने बीते दिन एसएसपी से मिलकर मदद की गुहार लगाई है। दरअसल कुणाल पांडे को बीते 11 जुलाई की सुबह कन्हैया एक पत्र डाक के माध्यम से मिला था। इसमें उसे जान से मारने की धमकी दी गई थी।

धमकी देने वाले पत्र में साफ लिखा था कि कन्हैया लाल का समर्थन करके तुमने अपने मौत को दावत दिया है। तुम्हारा भी सर कलम कर कन्हैया लाल के पास भेज दिया जाएगा। जिसके बाद इसकी शिकायत कुणाल ने भागलपुर के बायपास थाने में की थी। फिर सीटी एसपी से भी मिलकर इसकी जानकारी दिया। इसके बाद कुणाल को एक सुरक्षा कर्मी भी मुहैया करवाई गई। लेकिन धमकी देने वाला शख्स नहीं पकड़ा गया जिसकी वजह से नाराज कुणाल ने एसएसपी से भी मुलाकात की।

इसके बाद एबीवीपी के नेता कुणाल पांडे वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम के कार्यालय पहुंचकर आवेदन सौंपा। तभी मीडिया से बात करते हुए कुणाल ने बताया कि यह बॉडीगार्ड कुछ दिनों के लिए मेरे साथ हैं। परंतु जब गार्ड हट जाएंगे तो मैं फिर से अकेला हो जाऊंगा। उन्होंने कहा मैं वरीय पुलिस अधीक्षक से अनुरोध करने आया हूं, कि जिसने भी ये धमकी भरा पत्र मुझे भेजा हैं उसे जल्द से जल्द पकड़ा जाए। उन्हें सख्त से सख्त सजा दी जाए। साथ ही कुणाल पांडे ने कहा की अगर प्रशासन कर्रवाई नहीं करेगी तो मैं प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से भी मिलने जाऊंगा।




