सीवान में लोगों ने एक चोर की जमकर पिटाई की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला सीवान सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड का है। दरअसल, शुक्रवार की रात तकरीबन 10 बजे इमरजेंसी वार्ड में भर्ती एक मरीज का मोबाइल लेकर चोर भाग रहा था। इतने में मरीज ने शोर मचाना शुरू कर दिया। जिसके बाद सदर अस्पताल कैंपस में मौजूद लोगों ने मोबाइल चोर को खदेड़ कर पकड़ लिया और उसकी जबर्दस्त धुनाई कर दी।

तस्वीरों में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि मोबाइल चोरी करने के जुर्म में चोर पर लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। जिसके हाथ में जो भी मिले उन्होंने चोर पर हमला करना शुरू कर दिया। लोगों ने थप्पड़,मुक्के से जबरदस्त पिटाई की। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मोबाइल चोर को अपने कब्जे में ले लिया। जिसके बाद चोर की जान बच सकी। बता दें कि सही समय पर अगर पुलिस मौके पर नहीं पहुंची होती तो लोगों की आक्रोशित भीड़ चोर की पीट-पीटकर हत्या कर दी होती।

अस्पताल में भर्ती था मरीज
बता दें कि मरीज को सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद सीवान सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया था। जहां मरीज अपने बेड पर लेटा हुआ था। इसी दौरान मोबाइल चोर इमरजेंसी वार्ड में घुस गया और पलक झपकते ही मरीज का मोबाइल लेकर भागने लगा। जिसके बाद मरीज चोर चोर कहके चिल्लाने लगा। पकड़े गए चोर की पहचान नगर थाना क्षेत्र के शांति वटवृक्ष का रहने वाला बताया जा रहा है।

बता दें कि सीवान सदर अस्पताल में मोबाइल चोरी के आरोप में 2 दिन पूर्व भी लोगों ने इसे मोबाइल चोरी के आरोप में पकड़ा था जिसके बाद स्थानीय लोगों ने समझा-बुझाकर इसको जाने दिया था। लेकिन शुक्रवार की रात एक बार फिर मोबाइल चोरी क्या रूप में पकड़ने के बाद उसकी जबर्दस्त धुनाई कर दी। हालांकि सदर अस्पताल में यह आम मामला नहीं है इससे पहले भी कई बार सदर अस्पताल में मोबाइल चोरी की घटना हुई है।



