बगहा नगर थाना क्षेत्र के चुड़िहारी टोला मोहल्ले के पास एनएच 727 बगहा बेतिया मुख्य सड़क मार्ग पर चुड़िहारी टोला के पास तेज रफ्तार बोलोरो ने में सड़क पर खड़े ऑटो को टक्कर मार दी। जिससे ऑटो पलट गया। इस घटना में ऑटो में सवार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना शनिवार की है। स्थानीय लोगों व नगर थाना के एएसआई दीनदयाल प्रसाद द्वारा सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया।

जहां डॉ विजय कुमार ने सभी घायलों का इलाज किया । प्रथामिक उपचार के बाद चिकित्सक बताया कि एक व्यक्ति की स्तिथि गंभीर है। जिनका उपचार अनुमंडलीय अस्पताल में हो रहा है।घायलों की पहचान नगर के वार्ड 21 निवासी कमरुद्दीन खान व उनकी पत्नी मुन्नी खातून, पिपरिया गांव निवासी लालू मुनीराम व चालक छोटकी पट्टी निवासी अमेरिका दास के रूप में की गई हैं। टेंपो चालक अमेरिका दास ने बताया वह सड़क के किनारे टेंपू खड़ा कर सवारी उतार रहा था । उसी दौरान बोलोरो पीछे से जोरदार ठोकर मार दिया ।

जिस दौरान टेंपो दो पलटनिया खाई। स्थानीय लोगों के द्वारा टैंपू को खड़ा किया गया और पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही नगर थाना के एएसआई दीनदयाल प्रसाद मौके पर पहुंचकर सभी को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया और बोलोरो को जप्त कर लिया गया है। हालाकि की घटना के बाद बोलोरो चालक मौके से फरार बताया जा रहा है। नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस के द्वारा बोलेरो को जप्त कर लिया गया है ।




