मुजफ्फरपुर : राजद विधायक ने कहा-RSS-BJP मौसेरे भाई: पटना SSP के बयान का समर्थन किया

पटना SSP मानवजीत सिंह ढिल्लो के एक बयान का मुजफ्फरपुर के बोचहां से राजद विधायक अमर पासवान ने समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि पटना SSP ने जो भी कहा वह बिल्कुल सत्य है। RSS और BJP मौसेरे भाई हैं। उन्होंने तो RSS पर तुरन्त प्रतिबन्ध लगाने की मांग तक कर डाली है। कहा कि ऐसी शाखाएं जिससे द्वेष बनता और फैलता हो। उसे फौरन बंद करने की आवश्यकता है। नागपुर से ही सबकुछ कमांड हो रहा है।

Bochaha By-Poll Result: RJD candidate Amar Paswan wins defeats BJP  candidate by 36,653 votes |Bochaha By-Poll Result: RJD उम्मीदवार अमर पासवान  को मिली जीत, BJP प्रत्‍याशी को 36,653 वोटों से हराया |

BJP पर पूर्ण रूप से आरएसएस का दिमाग छाया हुआ है। उसी के अनुसार सबकुछ तय होता और फिर वही किया जाता है। देश और राज्यों का जो मुख्य मुद्दा है। उसपर तो कोई बात ही नहीं कर रहा है। बेरोजगारी, शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दे पर बोलने के लिए कोई तैयार नहीं है। इससे विकास नहीं हो रहा है। वहीं पटना में पकड़े गए आतंकियों और जिनके नाम सामने आएं हैं। उस सम्बन्ध में कहा कि ये तो जांच का विषय है। पुलिस और विशेष टीम जांच में जुटी हुई है। आतंकवाद पर उन्होंने कहा कि इनका कोई जात या धर्म नहीं होता है।

तेजस्वी का किया स्वागत

बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शिवहर के दौरे पर थे। चांदनी चौक पर राजद विधायक और कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया गया। हालांकि मीडिया से उन्होंने बात नहीं कि। गाड़ी के अंदर से ही अभिवादन करते हुए निकल गए। इस दौरान राजद विधायक निरंजन राय, इसराइल मंसूरी, अमर पासवान और राजद नेता वसीम अहमद मुन्ना समेत अन्य लोग मौजूद थे।

पीड़ित परिवार से गए हैं मिलने

विधायक अमर पासवान ने बताया कि शिवहर में एक मुखिया की हत्या हुई है। नेता प्रतिपक्ष उनके परिवार वालों से मिलने और ढाढस बंधाने गए हैं। इसी क्रम में चांदनी चौक पर उनका भव्य स्वागत किया गया है। नेता प्रतिपक्ष पीड़ित परिवार से मिलेंगे और पुलिस प्रशासन से फौरन आरोपियों की गिरफ्तारी की बात करेंगे। पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा भी दिलाया जाएगा।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading