उत्तर प्रदेश : कांवड़ यात्रा को लेकर उन्नाव पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर है। पुलिस ने सुरक्षा का फुलप्रूफ प्लान तैयार किया है। डीएम रवींद्र कुमार और एसपी उन्नाव दिनेश त्रिपाठी ने यात्रा मार्गों का जायजा लिया। साथ ही कांवड़ यात्रा को लेकर किए गए इंतजामों का निरीक्षण किया।

जिले को 5 जोन और 38 सेक्टर में डिवाइड किया गया
एडिशनल एसपी शशिशेखर सिंह ने कहा, “कांवड़ यात्रा को लेकर जनपद को 5 जोन और 38 सेक्टर में डिवाइड किया गया है। जोनल और सेक्टर ड्यूटी लगाई गई हैं। पीआरवी से मार्ग सुरक्षित करने के लिए जो हमारे पांच मुख्य मार्ग हैं।ASP ने कहा, “33 पीआरवी ड्यूटी पर लगाई गई हैं। जो पूरे उसमें राउंड करती रहेंगी। लगातार भ्रमण सील रहेंगी। किसी भी प्रकार की घटना को रोकने के लिए लगातार प्रयास सील रहेंगी।”

एएसपी ने कहा, ” जो लोग जल लेने के लिए गंगा में प्रवेश करते हैं। वहां पर बैरिकेडिंग लगाई गई जा रही है। लाइट की व्यवस्था की जा रही है, इसके साथ ही साथ हमने 16 गोताखोरों को लगाया है।”

एसपी ने कहा, “इसके अलावा पिकेट भी लगाए हैं जो हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए हैं। यह भी व्यवस्था की गई है। किसी भी श्रद्धालु को तकलीफ होती हो तो उसके लिए भोजन की व्यवस्था है। जो भी न्यूनतम मूल्य दे करके ले सकते हैं। कांवडियों के लिए विश्राम स्थलों की व्यवस्था की गई है। जो राह चलते थक जाए, बीमार पड़ जाए, उसके लिए मेडिकल कैंप भी लगाया जा रहा है। पूरी सुख-सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

डीएम-एसपी ने ग्राम पंचायत कटरी पीपरखेड़ा, सिकंदरपुर कर्ण, बिचपरी, नवाबगंज क्षेत्र में किए गए प्रबंधों को परखा। डीएम रवींद्र कुमार ने यहां कांवड़ियों के पानी की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए। बता दें, लखनऊ-कानपुर हाईवे सहित जनपद के अन्य मार्गों से लाखों कांवड़िया बाराबंकी, काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए कांवड़ को लेकर गुजरेंगे। कांवड़ यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देश हैं।


