-शत-प्रतिशत छात्र-छात्राएं सफल होकर स्कूल का नाम किया रौशन
मुजफ्फरपुर : आईसीएसई बोर्ड नई दिल्ली द्वारा शैक्षणिक सत्र 2021-22 की वार्षिक परीक्षा परिणाम की घोषणा कर दी है। इसमें आईसीएसई व आईएससी से संबद्ध मुजफ्फरपुर के एक मात्र नार्थ प्वाइंट चिल्ड्रेन्स स्कूल के छात्र-छात्राओं ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 की वार्षिक परीक्षा में शत-प्रतिशत सफलता हासिल की है।
शैक्षणिक सत्र 2021-22 में भी विद्यालय की छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए स्कूल के व्यापक एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का प्रमाण प्रस्तुत किया है। इस वर्ष वर्ग दशम के वार्षिक परीक्षा में कुल 149 छात्र शामिल हुए थे, जिनमें शत-प्रतिशत छात्र सफल हुए है। दशम वर्ग के वार्षिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए स्कूल की प्राचार्या ने सभी छात्रों, अभिभावकों व शिक्षकों को बधाई देकर सफल छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
वहीं परीक्षा परिणाम पर नजर डालें तो वर्ग दशम में आर्या ने 97.20 फीसदी, लतांगी श्री 96.60, समृद्धि वत्स 96.40, युक्तार्थ नमन 96 फीसदी, लक्ष्मी कुमारी 95.80, सात्विक संतोष 95.60, अभाश राज 95.40, संजुला शर्मा 95.20, मयंक राज 95.20 व आयन अंश ने 95 फीसदी अंक प्राप्त कर सफलता पाई है।
बता दें कि वर्ग दशम के विषयों में अंग्रेजी में अधिकतम 93 अंक, विज्ञान में अधिकतम 98 अंक, समाजशास्त्र में अधिकतम 98 अंक, हिन्दी में अधिकतम 90 अंक, अर्थशास्त्र में अधिकतम 92 अंक तथा कंप्यूटर विज्ञान में अधिकतम 100 अंक प्राप्त किए गए हैं। जबकि 90 से 100 फीसदी के बीच 42 छात्र, 70 से 79 फीसदी के बीच 25 छात्र व अन्य सभी छात्रों ने 60 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किये।
जानकारी हो कि नार्थ पॉइंट चिल्ड्रेस स्कूल मुजफ्फरपुर आईसीएसई व आईएससी से संबद्ध जिले का एक मात्र विद्यालय है। यह विद्यालय अपनी प्रखर गुणवत्ता के लिए सदैव अग्रणी रहा है। यहां से उत्तीर्ण छात्र प्रतिवर्ष अपनी प्रतिभा की पहचान देश स्तर पर देते रहे आ रहे है।


