मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर के डीएन हाईस्कूल में भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री रामसूरत राय ने बाबा गरीबनाथ व दूधनाथ श्रावणी मेला का विधिवत उद्घाटन किया। उन्होंने कहा विगत दो वर्षो से श्रावणी मेला नहीं लग रहा था। तमाम भक्तों को यह निराशा होती थी कि मेला लगेगा की नहीं।
हमारे गृह राज्य मंत्री द्वारा एडवाजरी जारी हुआ और माननीय मुख्यमंत्री ने आदेश दिया कि यह मेला पूरे बिहार में लगेगा। और बहुत खुशी की बात है कि हम भक्तों को जलाभिषेक करने का मौका मिला है।
उत्तर बिहार का सबसे बड़ा मंदिर बाबा गरीबनाथ मंदिर है। इस मौके पर गरीबनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित विनय पाठक, डीएम प्रणव कुमार, नगर विधायक विजेंद्र चौधरी, विधान पार्षद दिनेश प्रसाद सिंह, सांसद अजय निषाद सहित काफी संख्या में गणमान्य मौजूद थे।




