सीवान में सरेआम हथियार लहराकर दहशत फैलाने का वीडियो सामने आया है। सोशल मीडिया पर जारी यह वीडियो 17 जुलाई की दोपहर का है, जो अब इसे जारी किया गया है। पूरा मामला जिले के एमएच नगर हसनपुरा थाना क्षेत्र के महुअल महाल गांव की है। इस मामले में आरोप है कि एक पक्ष ने सरेआम घर में घुसकर लूट करने और विरोध करने पर हथियार लहराते हुए जान से मारने की धमकी दी। इसकी शिकायत दर्ज कराई गई है।
![]()
पीड़ित पक्ष के महुअल महाल गांव निवासी मोहन प्रसाद के 21 वर्षीय पुत्र आशीष प्रसाद ने गांव के ही सुरेंद्र पांडे के 28 वर्षीय पुत्र भूषण पांडेय और चंद्रशेखर पांडे को नामजद अभियुक्त बनाया है। पीड़ित पक्ष द्वारा थाने में दर्ज कराई गई अपनी शिकायत में कहा है कि गांव के भूषण पांडेय सरेआम घर में घुस पेटी तोड़ 40 हजार रुपये निकाल लिए। इतने में मेरे घर से निकलते देख मेरे दादा ने उन्हें रोककर पूछा कि बिना पूछे घर में कैसे घुस गए। इतने में आरोपी भूषण पांडेय द्वारा मेरे दादा बबन साह की गला दबाकर मारपीट की गई। इसका मैंने विरोध किया तो चंद्रशेखर पांडे ने अपने हाथ में तलवार और पिस्टल लेकर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की सरेआम धमकी दी। जबकि भूषण पांडेय अपने हाथ में तलवार लिए था।

हालांकि जारी वीडियो में केवल एक ही व्यक्ति चंद्रशेखर पांडे अपने दोनों हाथों में तलवार और पिस्टल लेकर सरेआम लहराता हुआ दिख रहा है। वहीं, इस मामले में पीड़ित ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। बता दें कि गांव में सरेआम पिस्टल लहराने का मामला सामने आने के बाद गांव के लोगों में दहशत का व्याप्त हो गया है। गांव के लोग डरे सहमे हुए हैं। वहीं, पीड़ित परिजनों की शिकायत के बाद एमएच नगर हसनपुरा थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।




