आरा के नवादा थाना क्षेत्र में मंगलवार को अ’पराधियों ने इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार की गो’ली मा’रकर ह’त्या कर दी। घ’टना जगदेव नगर गली नंबर एक में हुई। दि’नदहाड़े इस वारदात के बाद आसपास के इलाके में स’नसनी म’च गई है। घ’टना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घ’टनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है।
मृ’तक की पहचान श्याम नंदन सिंह के 45 वर्षीय पुत्र हरी शंकर प्रेमी के रूप में की गई। मृ’तक की पत्नी सोनाली देवी ने बताया कि जगदेव नगर के ही एक अभिषेक नामक युवक को उनके पति ने 14 लाख रुपया दिया था। इसको लेकर उसके साथ वि’वाद चला आ रहा था और उस मामले में उनके पति द्वारा उस पर FIR भी दर्ज कराई गई थी। इसको लेकर उन्होंने अभिषेक पर ह’त्या करने की आ’शंका जताई है।

हरी शंकर प्रेमी की जगदेव नगर गली नंबर एक में अपने मकान में नीचे ही वैष्णवी इलेक्ट्रिक एंड इलेक्ट्रॉनिक दुकान है। वह उसमें इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स बेचते और मरम्मत भी करते थे। इधर, मृ’तक हरी शंकर प्रेमी की पत्नी सोनाली देवी ने बताया कि वह आज दोपहर खाना खा कर नीचे दुकान में काम करने गए थे और मैं स्नान करने जा रही थी।

तभी ह’थियारबंद अ’पराधियों ने दुकान में घुसकर उन्हें गो’ली मा’र दी। वहीं, घ’टना की सूचना मिलते ही नवादा थानाध्यक्ष अविनाश कुमार आरा सदर अस्पताल पहुंचे और मृतक की पत्नी सोनाली देवी से मिल घटना की पूरी जानकारी ली।

