पीएम नरेन्द्र मोदी के मंच पर पढ़कर भाषण देने के क्रम में कई बार अटकने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की काफी किरकिरी हुई थी। उसके बाद तेजस्वी ने अपनी स्टाइल में बदलाव किया है। उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर आने-लगे। एक वीडियो में तो तेजस्वी की कार का काफिला दिखता रहा। दुश्मन होशियार…जागा है बिहार…किया है ये ललकार… बदलेंगे सरकार… गाना वाला वीडियो पोस्ट किया गया। राजद की ओर से सोशल मीडिया पर कहा गया- ‘हमें लुभावना भाषण नहीं, अच्छा शासन चाहिए, बहुत हुआ इंतजार आओ तेजस्वी संभालो कमान।’


क्रिकेट के छक्के से शिव का पूजा-अर्चना तक
यह दिनों बाद हुआ कि तेजस्वी यादव ने घर में बैटिंग-बॉलिंग करते हुए वीडियो पोस्ट किया और कहा- ‘जिंदगी हो या खेल का मैदान, हमेशा जीतने के लिए ही खेलना चाहिए। जितना अधिक आप दिमाग में योजना बनाते हैं उतना ही अच्छा आप मैदान में प्रदर्शन करते हैं। काफी अर्से बाद बल्ले और गेंद पर हाथ आजमाया यह तब और अधिक संतोषजकन हो जाता है जब ड्राइवर, रसोइया, स्वीपर, माली, गौरक्षक और देखभाल करने वाले सभी महत्वपूर्ण सहयोगी मैदान में आपके साथी खिलाड़ी हों और आपको हिट और बॉल आउट करने के लिए उत्सुक हों।’

मंच पर पीएम के सामने नर्वस तेजस्वी के अंदर बैटिंग के दनादन शॉर्ट्स ने काफी कंफिडेंस वापस लाया। दिलचस्प यह कि तेजस्वी श्रावण की प्रथम सोमवारी के दिन शिव की पूजा अर्चना करते भी दिखे। यह फोटो भी उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। आम तौर पर तेजस्वी का पूजा करते हुए फोटो- वीडियो कम सामने आता है।

उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव पूजा-पाठ में काफी काफी आगे हैं। वे अक्सर वृंदावन भी जाते रहते हैं। एक फोटो में तेजस्वी यादव शिव को प्रणाम कर रहे हैं और पीछे की तरफ तेजप्रताप खड़े दिख रहे हैं। लोग यह सोचने लगे हैं कि अब तेजस्वी, तेजप्रताप की राह पर चलने लगे हैं क्या! तेजप्रताप यादव पर उनके विरोधी यह आरोप लगाते रहे हैं कि वे बिहार में कम समय रहते हैं, लेकिन विरोधियों को तेजस्वी यादव कई तरह से जवाब दे रहे हैं।


