बेतिया में एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में पुलिस एफआईआर दर्ज कराई शुरू कर दी है।पुरा मामला जिले के नरकटियागंज शिकारपुर थाना क्षेत्र के नगर के एक मोहल्ले का है। जहां नाबालिग लड़की की अज्ञात लोगों द्वारा अपहरण कर लिया गया है। मामले में नाबालिग लड़की के पिता ने नरकटियागंज शिकारपुर थाने में आवेदन देकर अज्ञात लोगों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कराया है।

दर्ज एफआईआर में पुलिस को उन्होंने बताया है कि उसकी नाबालिग पुत्री घर से किसी काम वास्ते निकली थी लेकिन देर शाम तक वापस घर नहीं लौटी काफी खोजबीन के बाद भी उसका अता पता नहीं चल सका है। उन्होंने एफआईआर में आशंका जाहिर किया है कि उनकी पुत्री का अज्ञात लोगों द्वारा अपहरण कर लिया गया है। वहीं नरकटियागंज शिकारपुर थाना अध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि मामले में अपहृता के पिता के आवेदन पर एफ आई आर दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही लड़की की बरामदगी कर ली जाएगी।





