अरवल समाहरणालय में समधी और समधन के बीच मारपीट का वीडियो सामने आया है। डीएम ऑफिस में रिश्तेदारों के बीच हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है। पारिवारिक मामले को सुलझाने आए दो परिवार उलझ गए। पहले समधी-समधन के बीच हाथापाई हुई। लड़की के पिता ने समधन को पटक दिया। फिर सामने समधी आया तो उसके साथ भी कुश्ती जैसा खेल शुरू हो गया। पूरी घटना अरवल जिले के डीएम ऑफिस में मंगलवार को घटी है।

2016 में हुई थी शादी
दरअसल, औरंगाबाद जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र के जमुआव गांव निवासी कमलाकांत प्यारेलाल ने अपनी बेटी रेशमी कुमारी की शादी साल 2016 में की थी। उन्होंने बेटी की शादी अरवल जिले के इमलिया बिगहा गांव में की थी। दामाद रामराज के बेटे दीपक कुमार हैं। शादी के बाद दोनों की जिंदगी अच्छी चल रही थी। एक बेटा और एक बेटी भी है। लेकिन, बाद में दोनों के बीच अनबन होने लगी।

महिला हेल्पलाइन पहुंचे थे
लड़की के पिता कमलाकांत प्यारेलाल ने महिला हेल्पलाइन में प्रताड़ना की शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद मंगलवार को सुनवाई के लिए दोनों पक्ष महिला हेल्पलाइन में पहुंचे थे। इसी दौरान सुनवाई शुरू होने से पहले ही दोनों पक्ष के लोग आपस में ही उलझ गए। समाहरणालय परिसर में दोनों के बीच विवाद हुआ और मामला हाथापाई पर जाकर खत्म हुई। बवाल बढ़ता देख कई पुलिसकर्मी पहुंच गए। उन्होंने पक्षों को शांत कराया।

क्या बोले समधी रामराज
इधर, घायल समधी रामराज का कहना है कि मेरे पोते को जबरदस्ती ले जा रहे थे। इसी को लेकर विवाद हुआ और मारपीट होने लगी। लड़की के पिता कमलाकांत इस्माइलपुर प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक हैं। वह अपने बेटी को लेकर महिला हेल्पलाइन पहुंचे थे। इधर, लड़का दीपक कुमार के माता-पिता भी सुनवाई में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।



