मुजफ्फरपुर : प्रोजेक्ट मॉनीटरिंग ग्रुप की बैठक में डीएम ने की विकास कार्यो की समीक्षा, योजनाओं को पूरा करने के दिए निर्देश

मुजफ्फरपुर : डीएम प्रणव कुमार की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप की बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में हुई। इस अवसर पर डीएम ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि लंबित विकासात्मक योजनाओं के क्रियान्वयन की दिशा में गंभीर प्रयास करना सुनिश्चित करें। इस दौरान मोतीपुर-बरुराज पथ, राजेपुर-करचौलिया पथ, मीनापुर-टेंगराहा पथ को लेकर निर्देशित किया गया कि संबंधित विभाग भू-अर्जन से समन्वय स्थापित कर अग्रेतर कार्रवाई करते हुए शीघ्र कार्य करना सुनिश्चित करें। इसके अलावा रानी सती मंदिर सिकंदरपुर मन होते हुए लक्ष्मी चौक पर मरीन ड्राइव के समीक्षा के क्रम में आरसीडी और अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी को निर्देशित किया गया कि विधिसम्मत आवश्यक कार्रवाई करें। पानी टंकी मिठनपुरा चौक मुख्य सड़क में नाला सफाई और मरम्मती के कार्य में आने वाले संरचनाओं को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी एवं डीएसपी टाउन को निर्देशित किया गया है कि स्थल विजिट करते हुए अतिक्रमण हटाने का कार्य करना सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही विद्युत विभाग को शहर में चिन्हित विद्युत पोलों को हटाने संबंधी कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि उक्त कार्य किया जा रहा है।

अखाड़ाघाट जीरोमाइल सड़क को लेकर पथ प्रमंडल-01 के द्वारा जानकारी दी गई कि उक्त पथ में सड़क चौड़ीकरण, मजबूती करण एवं नाला निर्माण हेतु प्राक्कलन तैयार कर विभाग से स्वीकृति हेतु प्रस्ताव भेजा गया है। साथ ही इस आशय का प्रस्ताव बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के द्वारा भी भेजा गया है। वहीं जीरोमाइल से दरभंगा जाने वाली पथ में दाई और सड़क की काफी चौड़ी जमीन है जो खाली पड़ी है और कुछ भाग पर अतिक्रमण कर लिया गया है। वहां से अतिक्रमण हटाकर लोहे के पाइप से बैरिकेडिंग करा कर उक्त स्थल को ऑटो पड़ाव स्थल के रूप में चिन्हित कर बोर्ड लगाने और ऑटो पार्किंग कराने का निर्देश दिया गया।

जगन्नाथ मिश्रा कॉलेज के पास बूढ़ी गंडक नदी पर उच्चस्तरीय पुल के अप्रोच पथ हेतु भूमि अर्जित की जा रही है। कार्यपालक अभियंता, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम द्वारा बताया गया कि इसमें 58.86 करोड़ की लागत लगेगी। राशि की मांग की गई है परंतु अब तक राशि प्राप्त नही है। निर्देश दिया गया कि पुन: स्मार पत्र भेजा जाए।

अनुमंडल अधिकारी पूर्वी द्वारा बताया गया कि बाजार समिति में नाला निर्माण हेतु सभी स्थानों पर गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है और बरसात के मौसम में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इससे विधि व्यवस्था की समस्या भी उत्पन्न होगी। परियोजना प्रबंधक पुल निर्माण निगम को निर्देश दिया गया कि निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराएं।

मिठनपुरा में और उससे आगे 170मीटर नाला निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, लेकिन 320 मीटर में जमीन विवाद के कारण निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो सका है। नगर आयुक्त नगर निगम को निर्देश दिया गया कि बुडको के साथ समन्वय करते हुए इसका निराकरण कराना सुनिश्चित कराएंगे। इसके अतिरिक्त बुडको द्वारा कराये जा रहे अन्य कार्य को लेकर निर्देश दिया गया कि उक्त सभी कार्य की पूर्णता की दिशा में तेजी से कार्य करना शुरू किया जाए। बैठक में इसके अतिरिक्त एनएच 77-बायपास (हाजीपुर मुजफ्फरपुर खंड) एनएच 527 सी (मझौली-चिरौत), एनटीपीसी कांटी, विद्युत विभाग, ग्रामीण टोला संपर्क निश्चय योजना, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड, नई रेल परियोजनाएं इत्यादि की समीक्षा की गई एवं कार्य शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर डीडीसी आशुतोष द्विवेदी, अपर समाहर्ता राजस्व राजेश कुमार ,डीपीआरओ कमल सिंह, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी सहित विभिन्न तकनीकी विभागों के कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading