बिहार में ट्रेनों से शराब की खेप लाने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। तस्कर ट्रेनों से भाड़ी मात्रा में शराब की तस्करी कर रहे है। दरअसल, मुजफ्फरपुर जीआरपी ने दिल्ली से लाई जा रही बड़ी शराब की खेप को पकड़ी है। हालांकि, इस दौरान तस्कर पुलिस के पकड़ में नहीं आ सका है। लेकिन, भाड़ी मात्रा में शराब बरामद कर ली गई।
![]()
शराब नई दिल्ली से जयनगर जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस से पकड़ी गई है। शराब को पुलिस ने जब्त कर लिया है। साथ ही, पता लगाने में जुट गई है कि खेप कहा जा रही थी। मामले में रेल थानेदार दिनेश कुमार साहू ने बताया कि रेलवे स्टेशन स्तिथ प्लेटफार्म संख्या एक पर जवान गश्त पर थे। इसी बीच 12562 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस पहुंची। उसके स्लीपर बोगी के शौचालय के पास 4 लावारिस बैग पड़ा हुआ था।

बैग के संबंध में पूछताछ भी की गई। लेकिन, किसी ने बैग पर मालिकाना हक नही जताया। बताया गया कि बैग में दो ट्रॉली बैग एवं दो हैंडबैग थे। शक के आधार पर उसे खोला गया। जिसमे शराब भड़ी हुई थी। गिनती करने पर वह 950 बोतल हुई। जिसके बाद उसे जब्त कर थाने लाया गया। उन्होंने बताया कि अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। छानबीन की जा रही है।




