मुजफ्फरपुर में बुधवार को 2 फीडरों से बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। इससे जुड़े करीब आधा दर्जन से अधिक मोहल्ले में बिजली संकट बनी रहेगी। बताया जा रहा है कि बेला विद्युत प्रशाखा में 33 केवीए मुशहरी एवं 11 केवीए नारायणपुर फीडर में मेंटेनेंस को लेकर सुबह आठ से 11 बजे तक बिजली प्रभावित रहेगी।

जबकि, भगवानपुर विद्युत प्रशाखा में 11 केवीए बीबीगंज फीडर में 21 और 22 जुलाई की रात दो बजे से सुबह साढ़े सात बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इनसे अलकापुरी, नंदपुरी इलाका प्रभावित रहेगा। इधर, बिजली चोरी को लेकर बेला और मुशहरी सेक्शन में विभाग के अधिकारियों द्वारा ताबड़तोड़ छापेमारी चल रही है। सहायक विद्युत अभियंता मो. नवीन के नेतृत्व में जेई कविता कुमारी, सृष्टि मयंक, ऋषभ नारायण और बीरेश कुमार शामिल हैं।

मुशहरी में सहायक विद्युत अभियंता विकाश कुमार के नेतृत्व में जेई विशाल सहित अन्य कर्मी छापेमारी टीम में शामिल हैं। कन्हौली विशुनदत शारदा नगर मुहल्ले में संतोष कुमार द्वारा बाइपास कर बिजली की जा रही थी। विभाग ने 19 हजार रुपये से अधिक जुर्माना लगाया है। बगल के राजपूत टोला में पूजा देवी बाइपास कर जलाया जा रहा था। इन पर 29 हजार से अधिक जुर्माना लगाया गया। इधर दीघरा में गोपाल दास द्वारा मेन एलटी लाइन से चोरी करते पकड़ा गया।

इन पर 23 हजार तथा शत्रुध्न दास पर 15 हजार, सुनीता देवी तथा मंजू देवी पर जुर्माना लगाया गया। इन सभी पर मिठनपुरा और सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। इधर, मुशहरी बैकटपुर गांव में जेई विशाल कुमार ने विश्वनाथ चौधरी के यहां एसटीएफ के साथ छापेमारी की। उन पर छह हजार से अधिक का जुर्माना लगाते हुए मुशहरी थाने में एफआइआर की गई।



