सीवान के बड़हरिया थाना क्षेत्र के भदाव गांव के एक खंडहर मकान के छत से दुपट्टे से लटकता हुआ युवती का श’व बरामद होने के बाद इलाके में स’नसनी फैल गई है। मृ’तका की पहचान बड़हरिया थाना क्षेत्र के हर दोबारा गांव निवासी कृष्णा सिंह की 18 वर्षीय पुत्री रंजना कुमारी के रूप में हुई है। बताया जाता है कि रंजना कुमारी सोमवार की शाम से ही अपने घर से लापता थी। जिसका श’व घर से तकरीबन 100 मीटर की दूरी पर भदाव गांव में स्थित एक खंडहर मकान के भीतर छत से ल’टकता हुआ पाया गया।
बताया जाता है कि जब बच्चे खेल रहे थे तो उन्होंने मकान के भीतर ताक झांक किया तो देखा कि एक युवती का श’व ल’टका हुआ है। इसके बाद बच्चों ने शो’र मचाना शुरू किया तो गांव में लोगों की भीड़ जुट गई। इसके बाद स्थानीय लोगों ने मृ’तक के परिजनों को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद उसके परिवार में ची’ख-पु’कार म’च गया। इधर घ’टना की जानकारी मिलते ही बड़हरिया थाने की पुलिस ने श’व को अपने कब्जे में लेकर पो’स्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया।
फं’दे से ल’टक रही युवती का श’व को देखकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। गांव के कुछ लोग प्रेम प्रसंग में आ’त्मह’त्या की बात कह रहे है। तो वही परिवार के लोग ह’त्या कर फं’दे से लटका देने की बात कर रहे है। गांव के लोगों के मुंह से यह भी सुनते हुए पाया गया कि युवती के किसी लड़के के साथ प्रेम था। जिसका परिजन वि’रोध कर रहे थे।
इसी वजह से आ’वेश में आकर युवती ने फां’सी के फं’दे से लटक कर अपनी जा’न दे दी। जबकि परिजन प्रेम प्रसंग की सारी बातों को खारिज कर रहे है।इधर युवती की मौ’त मामले में बड़हरिया थाने की पुलिस का कहना है कि उन्हें सूचना मिली थी कि भदाव गाँव के एक खंडहर मकान के छत से दुपट्टे से युवती का श’व लटक रहा है। हमने मौके पर पहुंचकर उसकी श’व को बरामद कर लिया है। मामले की जांच चल रही है।

