सीतामढ़ी जिले के रुन्नीसैदपुर में लूट की नियत से एक ट्रक चालक को अपराधियों के गोलीमार कर हत्या कर दी है। घटना रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के शिवनगर रक्सिया बांध की है। जहां मंगलवार की देर रात पूर्व से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। मृतक की पहचान बेलसंड थाना क्षेत्र के पचनौर गांव निवासी 40वर्षीय अजय कुमार के रूप में को गई है।

मिली जानकारी के अनुसार तटबंध पर अपराधियों के द्वारा पचनौर से बालू खाली कर ट्रक ड्राइवर अजय अपने खलासी के साथ बांध होकर मुजफ्फरपुर जा रहे था। जिसको अपराधियों ने लूट की नियत से रोक लिया और मृतक के पास रखे पैसा लूटने की कोशिश की। जिसका मृतक ने विरोध किया तो अपराधियों के द्वारा अजय को गोली मार दी गई। जिसके बाद सभी अपराधी फरार हो गए। वही खलासी सुनील के द्वारा ड्राइवर के जख्मी हालत में मुजफ्फरपुर ले जा रहा था। ले जाने के क्रम में ही उसकी रास्ते में मौत हो गई।

खलासी ने बताया की सभी अपराधी पहले से बांध पर बैठकर शराब पी रहे थे। ट्रक का हॉरन देने के बावजूद नहीं हटे और ट्रक पर चढ़कर पैसा छीन लिया। वही विरोध करने पर गोली मार दी। घटना को सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। वही शव को कब्जे में लेकर पोटमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ हैं। मृतक की पत्नी बबिता देवी समेत अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक के तीन मासूम बच्चे भी है। घटना को लेकर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। उक्त मामले में पुलिस से बात करने की कोशिश की गई लेकिन न तो थाना अध्यक्ष और न डीएसपी सदर फोन उठाएं।



