बगहा । गर्मी से राहत पाने के लिए मंगलवार की दोपहर भेलाही गांव के समीप दोन नहर में नहाने गया एक युवक डू’ब गया। युवक अपने चार दोस्तों के साथ नहर में नहाने गया था। नहाने के क्रम में गहरे पानी में चला गया था। कुछ देर तक साथ में नहाने गए दोस्तों ने तलाश किया। लेकिन शाम तक युवक का श’व नहीं मिल पाया।
इसके बाद स्थानीय गोताखोरों की मदद से नहर में युवक की ढूंढने की प्रक्रिया शुरू कर दिया गया। ढूंढने के दौरान युवक का श’व बरामद कर लिया गया है। मृ’तक की पहचान लौकरिया थाना क्षेत्र के भेलाही गांव निवासी दिग्विजय कुमार ( 30 ) के रूप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए देवरिया तरुअनवा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संजय ओजहिया ने बताया कि दिग्विजय दोपहर में गर्मी से निजात पाने के लिए अपने दोस्तों के साथ नहर में नहाने गया था ।
इसी क्रम में वो एक किनारे से दूसरे किनारे को पार कर रहा था , लेकिन वह पार नहीं कर पाया । बाकी सभी लोग नहर से बाहर आ गए , लेकिन जब वो नहर से बाहर नहीं निकला तो साथ नहा रहे दोस्तों ने उसे ढूंढने की काफी कोशिश की ।
दर्जनों ग्रामीणों ने भी नहर में उसे ढूंढने की कोशिश की , लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला । दोन नहर में पानी ज्यादा है । जिसकी वजह से ग्रामीणों ने रस्सी का सहारा लेकर ढूंढने की कोशिश की । काफी मशक्कत के बाद जब युवक की तलाश नहीं हो पाई तो ग्रामीणों ने इसकी सूचना लौकरिया पुलिस को दी । पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को अवगत कराया गया । लेकिन टीम आने के पहले स्थानीय लोगों के सहयोग से श’व को निकाल लिया गया। पुलिस श’व को कब्जे में लेकर पो’स्टमार्टम की प्रक्रिया में लग गई है।

