बांका के कटोरिया में चलती ट्रेन से उतरने के दौरान अज्ञात युवक की मौत ।घटना बीते संध्या मंगलवार की है। जहां कटोरिया रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर दो पर घटी। घटना की जानकारी सुबह मॉर्निंग वॉक करते ग्रामीणों ने कटोरिया पुलिस को सूचना दी। सूचना पाते ही स अनि जनार्दन सिंह सदल बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर मृतक युवक की जानकारी स्थानीय रेलवे पुलिस को दी गई।

स्थानीय रेलवे पुलिस ने रेलवे जीआरपी बांका को सूचना की गई। जीआरपी पुलिस आने से पहले युवक की पहचान नहीं हो पाई थी। जानकारी के मुताबिक श्रावणी मेला के लिए स्पेशल ट्रेन गोरखपुर जसीडीह के लिए चली थी। जिसमें कटोरिया रेलवे स्टेशन पर ठहराव नहीं होने से मंगलवार संध्या 8:00 बजे जसीडीह से गोरखपुर जाने के क्रम कटोरिया रेलवे स्टेशन पर घटना घटित हुई है।

रेलवे स्टेशन पर पड़ा मृतक का परिजन करीब 12:00 बजे के समय सूचना पाकर घटनास्थल पहुंचकर मृतक की पहचान की गई ।जैसे कि मृतक आनंदपुर थाना क्षेत्र के धनुवसार पंचायत अंतर्गत चिहींटजोर गांव के जमाल अंसारी का 35 वर्षीय पुत्र जहांगीर अंसारी के नाम से पहचान हुई ।मृतक के माता जुलेखा खातून ने बताई 3 पुत्र अपने पिता के साथ झारखंड के दुमका में रहा करते थे। जिसमें यह सबसे छोटा पुत्र था दो भाई व पिता दुमका में ही अपने काम पर था। मृतक पुत्र सबसे छोटा था 3 माह पहले इनकी शादी चान्दन थाना क्षेत्र के पहाड़पुर में हुई थी।

मृतक दुमका में गार्ड का काम करता था काम से छुट्टी मिलने पर वह घर लौट रहे थे वे दीन रात से भूखे पेट था जैसे फोन पर बताया और देवघर स्टेशन पर कटोरिया के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहा था रात भर परिजनों ने उसका इंतजार किया मोबाइल भी नहीं लग रहा था। घटना की सूचना पाकर मां रो रो कर बुरा हाल हो गया है।



