शिवहर जिले के अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है। आए दिन लगातार अपराधिक घटनाएं हो रही है। अपराधियों में पुलिस का खौफ खत्म होते का रहा है। ताजा मामला नगर थाना क्षेत्र के रेज़मा की है। जहां बीती रात अपराधियों के फायरिंग को घटना को अंजाम दिया है। अपराधियों ने डबल मर्डर के पीड़ित परिवार के घर पास घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार को डराने के उद्देश्य से घटना को अंजाम दिया गया है। फायरिंग की घटना का पुष्टि नगर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने की है। उन्होंने कहा मामले को छानबीन की जा रही है। जल्द ही कारणों का पता लगा लिया जाएगा।

बता दें कि इससे पूर्व दो दिन पहले अपराधियों ने चर्चित पूर्व मुखिया सुबोध राय हत्याकांड में भी परिजनों को धमकी देने के उद्देश्य से उनके परिजन के घर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था। खास बात तो यह है की इन दोनो जगह 16 जुलाई को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पीड़ित परिजन से मिलने आए थे।

इतना ही नहीं 22जुलाई को लोजपा रामविलास के सुप्रीमो चिराग पासवान भी आने वाले है। बावजूद अपराधियों के द्वारा पुलिस के सुरक्षा व्यवस्था के आंख में धूल झोंककर घटना को अंजाम दिया गया है। बतादें कि 16 जून को शिविर पहुंचे तेजस्वी यादव ने दोनों पीड़ित परिवार के सुरक्षा की मांग देने की थी। दोनों ही फायरिंग की घटना के बाद दोनों ही पीड़ित परिवार के लोग दहशत में है।




